कार्रवाई. तीन वाहनों के साथ छह धंधेबाज धराये, 7.57 लाख रुपये जब्त
Advertisement
383 कार्टन विदेशी शराब बरामद
कार्रवाई. तीन वाहनों के साथ छह धंधेबाज धराये, 7.57 लाख रुपये जब्त हाजीपुर : वैशाली पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों ने शनिवार की देर रात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विदेशी शराब की 383 कार्टन बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. […]
हाजीपुर : वैशाली पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों ने शनिवार की देर रात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विदेशी शराब की 383 कार्टन बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इन धंधेबाजों के तीन लग्जरी वाहनों को जब्त कर पुलिस ने सात लाख 57 हजार 500 रुपये बरामद की है. बरामद सभी शराब हरियाणा निर्मित है. सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है.
एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में मीडिया बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोरौल थाना क्षेत्र के बांथू गांव के समीप शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. एसपी ने बताया कि टीम में भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार, सराय थानाध्यक्ष रमन कुमार सहित सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम द्वारा पहले रेकी की गयी.
टीम गोरौल थाना क्षेत्र के बांथू गांव के समीप एक ट्रक एवं उसके आगे-आगे चल रही एक फॉर्चुनर गाड़ी का पीछा किया. पुलिस की गाड़ी देख फॉर्चुनर का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति से भगाते हुए गांव की एक पक्की सड़क की ओर भागने लगा. टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कर भाग रहे फॉर्चुनर गाड़ी का पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. पुलिस से ट्रकचालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक पर लदी 192 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. इसके बाद जब पुलिस ने फॉर्चुनर सवार को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 69 हजार नकद बरामद किये. पूछताछ के दौरान फॉर्चुनर सवार ने अपना नाम कुमार गौरव और मुजफ्फरपुर जिले के खबड़ा का रहनेवाला बताया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव स्थित धर्मेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी कर एक सब्जी के झोले मे रखे 6 लाख 88 हजार 500 और वहां से एक आॅल्टो वाहन भी जब्त किया. पुलिस को देख भाग रहे धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के दौरान गौरव कुमार ने बताया कि इसके पहले भी शराब की एक बड़ी खेप उसने जंदाहा थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव निवासी शिव कुमार को दी थी. पुलिस ने शिव कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
लाइनर का काम करता था गौरव कुमार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गौरव कुमार मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु में पार्किग यार्ड का काम करता था. वह हरियाणा के धंधेबाजों से संपर्क बनाये हुए था. वहां से शराब की खेप आने पर वह धर्मेंद्र को सौंप देता था. इसके बाद धर्मेंद्र अन्य धंधेबाजों से संपर्क कर शराब को ठिकाने लगा देता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement