20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकाला मार्च

दरौंदा : बिहार में न्याय के साथ विकास की सरकार चल रहा है. न्याय की बात करते नीतीश कुमार थकते नहीं है. लेकिन न्याय की बात दूर, अपराधियों और सामंतों को संरक्षण दे रही है दरौंदा पुलिस. यह बातें मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेता जयशंकर ने कहीं. उन्होंने कहा कि शनिवार को दरौंदा […]

दरौंदा : बिहार में न्याय के साथ विकास की सरकार चल रहा है. न्याय की बात करते नीतीश कुमार थकते नहीं है. लेकिन न्याय की बात दूर, अपराधियों और सामंतों को संरक्षण दे रही है दरौंदा पुलिस. यह बातें मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेता जयशंकर ने कहीं. उन्होंने कहा कि शनिवार को दरौंदा प्रखंड के तमाम अपराधियों व सामंतों को इकट्ठा करके रगड़गंज के धानुक जाति एक व्यक्ति की पांच कट्ठा जमीन पर गोली-बंदूक के साथ कब्जा करने के लिए दीवार जुड़वाया जाने लगा.

परिवार के लोगों ने विरोध करना चाहा, तो बंदूक दिखा कर भगा दिया और दीवार जुड़वाने लगे. परिवार के लोग कई बार थाने में गये एसडीओ, एसडीपीओ पास गये. किसी ने तोड़ती दीवार को रोकने की कोशिश नहीं की, तब जाकर गांव के लोगों ने विरोध किया तो अपराधी भागे. इसके बाद उन्हें पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इसको लेकर दरौंदा बाजार होते हुए रविवार को फ्लैग मार्च करते हुए थाने में लोग पहुंचे. मार्च के माध्यम से सीओ से तत्काल उस जमीन की मापी करा हल निकालने व दरौंदा थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की.

मार्च का नेतृत्व माले नेता जयशंकर पंडित ने किया. फ्लैग मार्च में उपेंद्र प्रसाद, मैनेजर, रंजीत, हरेराम महतो, जयराम महतो, सकलदेव महतो, सुदामा प्रसाद, बिहारी महतो, शिव कुमारी देवी, शिवपतिया देवी, फुलझरी देवी, सुगंधी देवी, कंचन देवी, रुकमा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

बसंती देवी, रामसाखो देवी, राम सुंदरी देवी, शिव पतिया देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें