करपी(अरवल) : बिजली की आंखमिचौनी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. शनिवार की रात से बिजली गायब होने के बाद सुबह दो बजे थोड़ी देर के लिए बिजली आये पुन बिजली चली गयी. इसके उपरांत रविवार की दोपहर तक बिजली गायब रही . बिजली की आंखमिचौनी से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग बिजली बिल तो भेजने में जल्दबाजी दिखाती है लेकिन बिजली आपूर्ति की व्यवस्था उचित ढंग से नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिजली बिल देने के बाद भी बिजली से वंचित रहते हैं.
बिजुलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध सोनभद्र वंशी सूरजपुर प्रखंड के एकरौंजा निवासी नारायण शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बार बार की जाती है लेकिन इसके बावजूद बिजली की व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया जाता है . बिजली की आंखमिचौनी एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ता है. जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि अगर बिजली विभाग के द्वारा बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं की गयी एवं पुराने जर्जर तार को नहीं बदला गया तो जनता चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए एक बार पुनः बाध्य होगी . इसके अतिरिक्त जब बिजली की समस्या के संबंध में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जाती है तो या तो फोन नहीं उठाते हैं या फिर उनका मोबाइल नॉट रिचेबल बताता है.