चक्रधरपुर. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यूथ कांग्रेस का हुआ चुनाव
Advertisement
पांच पदों के लिए 197 ने की वोटिंग
चक्रधरपुर. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यूथ कांग्रेस का हुआ चुनाव चक्रधरपुर : चक्रधरपुर भारत भवन समीप पीएसए भवन में यूथ कांग्रेस के पांच पदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व विधानसभा कमेटी पद के लिए हुए चुनाव में 197 […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर भारत भवन समीप पीएसए भवन में यूथ कांग्रेस के पांच पदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व विधानसभा कमेटी पद के लिए हुए चुनाव में 197 सक्रिय सदस्यों ने मतदान किया. चक्रधरपुर व मनोहरपुर विधानसभा के सक्रिय सदस्यों ने बारी-बारी से बैलेट पेपर पांच वोट डाले. मतदान कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो साढ़े तीन बजे तक चला. बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए 6, प्रदेश महासचिव पद के लिए 26, जिलाध्यक्ष के लिए 2, जिला महासचिव पद में 2, विधानसभा समिति पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा चुनाव कराया गया.
पूर्व चुनाव आयुक्त जेजे राव की निगरानी में गठित चुनाव समिति द्वारा मतदान कराया गया. कांग्रेस जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो रेहान की देखरेख में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. मतदान के दौरान पीएसए भवन में पुलिस बल तैनात किये गये थे. पांच जुलाई को जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव का मतगणना होगी, जबकि सात जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव की मतगणना होगी. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनमोहन प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामड, सुशील सामड, नरसिंह बोदरा, अजय साह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व विस कमेटी पद के लिए हुआ चुनाव
पांच को जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव व सात को प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव की होगी मतगणना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement