17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल में छापा 33 मोबाइल बरामद

उपायुक्त व एसएसपी के नेतृत्व में दो घंटे छापामारी, मोबाइल, गांजा समेत अापत्तिजनक सामान जब्त 33 मोबाइल में 12 स्मार्टफोन अखिलेश व परमजीत गिरोह के वार्ड में मिले सबसे ज्यादा फोन जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में लंबे समय बाद रविवार हुई छापेमारी में जेल के अंदर फैली अराजकता की पोल खुल गयी. उपायुक्त अमित […]

उपायुक्त व एसएसपी के नेतृत्व में दो घंटे छापामारी, मोबाइल, गांजा समेत अापत्तिजनक सामान जब्त

33 मोबाइल में 12 स्मार्टफोन
अखिलेश व परमजीत गिरोह के वार्ड में मिले सबसे ज्यादा फोन
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में लंबे समय बाद रविवार हुई छापेमारी में जेल के अंदर फैली अराजकता की पोल खुल गयी. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में 33 मोबाइल फोन, गांजा, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. जिला प्रशासन और पुलिस टीम की छापामारी में
मिले 33 मोबाइल फोन में 12 स्मार्ट फोन हैं. अधिकांश मोबाइल फोन अखिलेश सिंह एवं परमजीत सिंह गिरोह के सदस्यों से मिले हैं. जब्त सभी 33 मोबाइल फोन में सिमकार्ड लगे हुए हैं. इसके अतिरिक्त 6 सिम कार्ड भी जब्त किये गये हैं. टीम ने अखिलेश गिरोह के राजेंद्र कक्ष एवं परमजीत गिरोह के सदस्यों के राजेंद्र कक्ष समेत पूरे जेल की तलाशी ली. इस दौरान वार्ड से लेकर बाथरूम व बाहरी क्षेत्र तक को खंगाला. छापामारी में पहली बार जेल के अंदर से इतने मोबाइल फोन मिले हैं.
परिसदन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उपायुक्त और एसएसपी ने जेल में हुई छापामारी अौर मिले सामानों की जानकारी दी. उपायुक्त एवं एसएसपी ने बताया कि मोबाइल समेत अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त होने के संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
मोबाइल फोन्स की जब्ती से जेल के अंदर बंद अखिलेश और परमजीत गिरोह के सदस्यों द्वारा बाहर में संचालित गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. साथ ही जब्त स्मार्ट फोन के वाट्स एप, वीडियो कॉल से दोनों गिरोहों के कई राज खुलेंगे. – अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी
जब्त सामान
स्मार्ट फोन-12
सामान्य फोन- 21
चार्जर-15
ब्लू टूथ- 1
इयर फोन- 10
सिम कार्ड- 6
चिप-3
चाकू-12
चिलम- 3
गांजे की पुड़िया- 1
बीड़ी पैकेट- 1
सिगरेट-3 पैकेट
जेल में इतने मोबाइल फोन का मिलना गंभीर मामला है. जांच के बाद संलिप्त जेल कर्मियों व जेल पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल जेल अधीक्षक व जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है.
अमित कुमार, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें