जमशेदपुर : आजसू पार्टी का जन परिचय सह मिलन समारोह आठ जुलाई को सिदगोड़ा टाउन हॉल में होगा. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के समक्ष दूसरे दल के कई नेता आजसू पार्टी की सदस्यता लेंगे. आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को आजसू पार्टी की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. बैठक संचालन चंद्रेश्वर पांडेय ने किया. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सभी इकाई के सदस्यों को कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया.
चंद्रगुप्त सिंह ने संगठन हित में कार्य करने वालों के लिए हमेशा दरवाजा खुला होने की बात कही. समरेश ने दी इस्तीफे की चेतावनी. महानगर प्रवक्ता समरेश सिंह ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की पुनर्वापसी सशर्त होने की बात बैठक में उठायी. उन्होंने कहा कि एक साल तक किसी भी पद के लिए वे दावा नहीं करेंगे और जो भी दायित्व दिया जायेगा, उसका अक्षरशः पालन करेंगे.