रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का शपथ ग्रहण समारोह में बोले बीएसल के सीइओ
Advertisement
बोकारो एिक्टविटी दूसरों की फिक्र करना ही रोटरी का सिद्धांत
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का शपथ ग्रहण समारोह में बोले बीएसल के सीइओ बोकारो : स्वयं से पहले दूसरों की फिक्र करना ही रोटरी क्लब का सिद्धांत है. पोलियो से विश्व को छुटकारा दिलाने में रोटरी का योगदान सराहनीय है. यह बात बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ पीके सिंह ने कही. रविवार को […]
बोकारो : स्वयं से पहले दूसरों की फिक्र करना ही रोटरी क्लब का सिद्धांत है. पोलियो से विश्व को छुटकारा दिलाने में रोटरी का योगदान सराहनीय है. यह बात बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ पीके सिंह ने कही. रविवार को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. आयोजन सेक्टर 04 स्थित रोटरी प्ले स्कूल में हुआ. श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
रोटरी बोकारो के नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक कक्कड़ ने कहा : विभिन्न रोगों के लिए इलाज के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. खास कर स्त्री रोग पर फोकस होगा. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी क्लब काम करेगा. सचिव संध्या राज ने कहा : महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में प्रयास होगा.
सेमिनार के जरिये महिलाओं को अधिकार के प्रति जागरूक किया जायेगा. इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष डॉ जॉन ल्यू व सचिव प्रदीप ने कार्यकाल में किये गये कार्य का विवरण दिया. साथ ही नयी टीम का मार्गदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने नये रोटरी सदस्यों को लेबल दिया. महिला रोटेरियन ने रोटरी गीत प्रस्तुत किया. रवींद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. जावेद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर रोटरी बोकारो के अलावा रोटरी पुरुलिया के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement