7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर काटी अाठ घंटे बिजली

धनबाद. ऊर्जा विभाग ने शनिवार को मेंटेनेंस के नाम पर हीरापुर और धैया क्षेत्र में आठ घंटे तक शट डाउन किया. ऊमस भरी गरमी में दिन भर लोग छटपटाते रहे. सुबह साढ़े नौ बजे की गयी बिजली शाम सवा पांच बजे लौटी. हीरापुर के एइ श्याम कुमार ने बताया कि भूली सब स्टेशन का मेंटेंनेस […]

धनबाद. ऊर्जा विभाग ने शनिवार को मेंटेनेंस के नाम पर हीरापुर और धैया क्षेत्र में आठ घंटे तक शट डाउन किया. ऊमस भरी गरमी में दिन भर लोग छटपटाते रहे. सुबह साढ़े नौ बजे की गयी बिजली शाम सवा पांच बजे लौटी.

हीरापुर के एइ श्याम कुमार ने बताया कि भूली सब स्टेशन का मेंटेंनेस कराने के साथ ही हाउसिंग कॉलोनी में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम किया गया. बरमसिया फीडर में आरएडीआरपी योजना के तहत कुछ नये काम किये गये. इस कारण हीरापुर, बेकारबांध, सिटी सेंटर, झाड़ूडीह, गोल्फ ग्राउंड, हाउसिंग कॉलोनी, चंद्र विहार कॉलोनी, सूर्य विहार कॉलोनी, मेमको, हंस विहार कॉलोनी, बरमसिया फीडर से जुड़े जेसी मल्लिक रोड, पुलिस लाइन सहित अन्य जगह प्रभावित रहे. शाम को साढ़े छह बजे डीवीसी ने शट डाउन किया. शाम को लाइटनिंग होने के कारण बिजली काटी गयी थी.

16 जलमीनारों से नहीं हुई आपूर्ति : बिजली नहीं रहने के कारण शनिवार को सुबह खुलने वाला पानी शाम को खुला. शाम में सिर्फ तीन ही जलमीनारों से आपूर्ति हुई. मेमको में न तो सुबह जलापूर्ति हुई और न ही शाम को. विभाग के अनुसार भेलाटांड़ प्लांट में शनिवार की रात 8 बजे से 8.40 तक, रात 9:40 से 10.20 तक, 10.30 से 11.10 तक और फिर आज सुबह में 6.40 से 7.40 तक, 10.10 से 10.30 तक, 10.35 से 11.45 तक शाम को 6.40 से लाइन कटी हुई थी. इसके कारण आज पुलिस लाइन, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच में जलापूर्ति हुई. शेष 16 जगहों में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें