11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार की नीतियों की सूर्यकांत ने की आलोचना

कोलकाता. दार्जिलिंग की मौैजूदा विषम स्थिति, भांगड़ में असंतुष्ट किसानों व लोगों के आंदोलन का जिक्र करते हुए माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की है. आरोप के अनुसार राज्य सरकार की नीतियों की वजह से ही दार्जिलिंग व भांगड़ का माहौल शांत […]

कोलकाता. दार्जिलिंग की मौैजूदा विषम स्थिति, भांगड़ में असंतुष्ट किसानों व लोगों के आंदोलन का जिक्र करते हुए माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की है. आरोप के अनुसार राज्य सरकार की नीतियों की वजह से ही दार्जिलिंग व भांगड़ का माहौल शांत व स्वाभाविक नहीं हो पा रहा है.

माकपा राज्य कमेटी की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि दार्जिलिंग के पहाड़ और समतल इलाकों के विभाजन की राजनीति शुरू हो गयी है. समय बीतने के साथ वहां की परिस्थिति और जटिल होती जा रही है. आरोप के अनुसार स्थिति के समाधान की कोशिश की बजाए सिलीगुड़ी समेत समतल क्षेत्र के कई इलाकों में सत्तारूढ़ दल के प्रचार के कारण विभाजन की आंच और तेज हो रही है. चाय बागान श्रमिकों के आंदोलन की वजह से पहाड़, तराई और डुवार्स के लोगों मेें एकता बनी है जो मौजूदा स्थिति से प्रभावित हो सकती है.

माकपा की ओर से मांग की गयी है कि दार्जिलिंग समेत राज्य के जिन हिस्सों में अशांत माहौल है वहां शांत व स्वाभाविक माहौल के लिए राज्य सरकार को बातचीत के जरिए समाधान निकाले जाने की आवश्यकता है. इधर दार्जिलिंग की स्थिति स्वाभाविक करने की मांग पर आगामी तीन जुलाई को वाममोरचा दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी में रैली निकाले जाने की आह्वान किया गया है. माकपा राज्य कमेटी की ओर से रैली में हर धर्म, हर भाषा से जुड़े, दार्जिलिंग के स्थानीय लोग और तमाम वामपंथी लोगों के शामिल होने का आह्वान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें