पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में हाे रही है.बैठकमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहमुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेभाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आजादी मेंभारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है. लेकिन, आजपार्टी देश की गद्दी पर है. सीएम नीतीश ने कहा कि मेरे बारे में कई तरह केकयास लगाये जा रहेहै जो बकवास है. मैं बिहार में ही राजनीति करूंगा.
वहीं, जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मंत्री ललन सिंह ने सदस्यता बढ़ाने पर जोर देतेहुए कहा कि पार्टी में ज्यादा सेज्यादा सदस्य बनाया जाना चाहिए. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 2019 में नीतीश कुमार अलग रूप में नजर आ सकते है. इससेपहले कार्यालय गेट पर खड़े जदयू समर्थकों ने सीएम नीतीश के पक्ष में जमकर नारे बाजी कीऔर उन्हें पीएम बनाने की बात कही.
जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आज पार्टी अपनी आगे की रणनीति पर विचार करेगी. बैठक में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव तथा पार्टी, महागठबंधन व सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दाें पर भी चर्चाकियेजानेकी संभावना है. बैठक में संगठन विस्तार के साथ-साथ वर्तमान राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार जीएसटी को समर्थन किये जाने पर भी अपनी बात रख सकते हैं. साथ ही दो अक्तूबर से दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ शुरू होने वाले अभियान को लेकर भी पार्टी के नेताओं को टास्क दिया जायेगा. जदयू कार्यकारिणी के सदस्य महागठबंधन दलों के द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये जा रहे आरोपों को भी बैठक में उठा सकते हैं. पिछले दिनों राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन और विरोध को लेकर महागठबंधन दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा. इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जहां अपनी पार्टी के नेताओं को इस तरह की बयानबाजी बंद करने और महागठबंधन में एकता की बात कही.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप का जवाब दे रहे पार्टी प्रवक्ताओं को भी संयम बरतने का निर्देश दिया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कार्यकारिणी के 116 सदस्य भाग लेंगे. इसमें सरकार के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें…लालू की BJP विरोधी रैली पर ग्रहण, जदयू का शामिल होने से इनकार!