जमशेदपुर : जिले के तीन विधान सभा बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम में युवा कांग्रेस के पांच पदों प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधान सभा अध्यक्ष के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. जिले के सभी छह विधान सभा में कुल 4, 800 वोटर हैं तथा पूर्वी में 1977, पश्चिम में 7 सौ अौर बहरागोड़ा में 166 वोटर वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार रवि एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव कराया जायेगा.
वोटिंग बैलेट बॉक्स से होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन से प्रति विधान सभा पांच बैलेट बॉक्स( कुल 30) लिए गये हैं. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से फोर्स एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी है. 3 जुलाई को पोटका, घाटशिला एवं पूर्वी का तथा 4 जुलाई को पोटका, जुगसलाई अौर पूर्वी विधान सभा के लिए वोट डाले जायेंगे. पूर्वी विधान सभा में ज्यादा वोटर होने के कारण तीन दिन अौर पोटका में दो दिन वोटिंग होगी. जिला से संबंधित पदों के लिए 5 जुलाई को तिलक पुस्तकालय में तथा प्रदेश स्तर के पद के लिए 7 जुलाई को परिणाम रांची में घोषित किये जायेंगे.