21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पोल से टकरायी ऑटो, वृद्ध की दर्दनाक मौत

हादसा. देवघर-सारठ मुख्य पथ पर करनीबाद में हुई घटना चालक का संतुलन बिगड़ा और पोल से टकरा गयी ऑटो देवघर : सारठ-देवघर मुख्य पथ पर करनीबाद में बुलेट शोरुम के समीप अपराह्न करीब चार बजे तेज गति से जा रही ऑटो सामने के बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में ऑटो पर सवार वृद्ध यात्री […]

हादसा. देवघर-सारठ मुख्य पथ पर करनीबाद में हुई घटना

चालक का संतुलन बिगड़ा और पोल से टकरा गयी ऑटो
देवघर : सारठ-देवघर मुख्य पथ पर करनीबाद में बुलेट शोरुम के समीप अपराह्न करीब चार बजे तेज गति से जा रही ऑटो सामने के बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में ऑटो पर सवार वृद्ध यात्री जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी पांचू पंडित (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार चांदडीह निवासी मनिहारी दुकानदार प्रमोद साह, मधुपुर थाना क्षेत्र के चिहुंटिया निवासी पप्पू मिर्धा की पत्नी सरस्वती देवी व कृष्णा मिर्धा घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो तेज गति में थी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद वह पोल से टकरा कर पलट गयी. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना की पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जब्त कर थाना लाया व मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना के बाद स्थानीय युवकों में काफी आक्रोश है.
इन लोगों का कहना है कि बिजली पोल बीच सड़क में रहने से उक्त स्थल पर कई मौत हो चुकी है. ओंकार ने बताया कि एक घटना के बाद बिजली विभाग के जेइ ने बीच सड़क से पोल हटाने के लिए एक साल पूर्व ही लिखित समझौता किया था. बावजूद एक साल बाद भी उक्त बिजली पोल सड़क से नहीं हटाया गया. घटना के लिए पूरी तरह बिजली विभाग जिम्मेवार है. अगर इस घटना के बाद भी बिजली विभाग गंभीर नहीं हुई और सड़क से बिजली पोल हटाने की कार्रवाई नहीं करती है तो वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें