मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के मिठनपुरा गांव में शादी से पहले ही ससुराल में हो रही पूजा में शामिल होने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी. शादी से पूर्व काफी ड्रामा हुआ. युवक शादी से इनकार कर घर जा रहा था. इस पर कुछ लोगों ने चाेर-चोर का हल्ला कर उसे जम कर पीट दिया. शोर मचने पर ग्रामीण जुट गये. बीच-बचाव कर उसे बचाया गया.
बताया गया कि पटना के अभिषेक की शादी दो माह पूर्व अहियापुर के मिठनपुरा में तय हुई थी. गांव में ही अभिषेक का ननिहाल है. शादी तय होने के बाद अक्सर वह गांव आता था. पूजा में आने के बाद कुछ लोगों ने उसे लड़की के साथ देख लिया.
मेडिकल मंदिर में हुई शादी
लोग युवक को पकड़ कर एसकेएमसीएच मंदिर ले आये. सूचना मिलते ही अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी से लेकर स्वास्थ्यकर्मी भी मौके पर पहुंच गये.