17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450 फुटपाथी दुकानदारों को नप ने दिया पहचान पत्र

पहल. सम्मान के साथ जीने व व्यवसाय करने का मिला मौका मुख्य पार्षद ने कहा कि नप क्षेत्र में 925 फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण किया गया है. प्रथम चरण में 450 दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया गया. हर माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को कैंप लगाकर अनवरत पहचान पत्र मुहैया कराया जायेगा. मधेपुरा […]

पहल. सम्मान के साथ जीने व व्यवसाय करने का मिला मौका

मुख्य पार्षद ने कहा कि नप क्षेत्र में 925 फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण किया गया है. प्रथम चरण में 450 दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया गया. हर माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को कैंप लगाकर अनवरत पहचान पत्र मुहैया कराया जायेगा.
मधेपुरा : नगर परिषद में फुटपाथी दुकानदारों को सम्मान के साथ व्यवसाय करने का अधिकार है. उन्हें भी हर तरह की सुविधा प्रदान करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में कैंप लगाकर शनिवार को नप कार्यालय में मुख्य पार्षद सुधा यादव द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि नप क्षेत्र में 925 फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण किया गया है. प्रथम चरण में 450 दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया जा रहा है. हर माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को कैंप लगाकर अनवरत पहचान पत्र मुहैया कराया जायेगा. मुख्य पार्षद ने कहा कि जल्द ही वेंडिंग जोन का भी निर्धारण करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर जहां दुकान लगाते हैं.
उसके आस पास साफ – सफाई का भी ध्यान रखें. गंदगी फैलाने पर कार्रवाई होगी. निवर्तमान मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने कहा कि उनके कार्यकाल में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हुआ था. अभी सभी को पहचान पत्र मुहैया कराया जा रहा है. गरीबों को सम्मान के साथ जीवन यापन के लिये अवसर देने में नगर परिषद सदैव जिम्मेवारी निभायें. यही अपील है. उपमुख्य पार्षद अशोक यदुवंशी ने कहा कि नगर परिषद मधेपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है यह सभी का समान रूप से िवकास करेगी.
925 फुटपाथी दुकानदारों का हुआ है सर्वेक्षण
हर माह प्रथम व तृतीय शनिवार को कैंप लगा कर दिया जायेगा पहचान पत्र
दिया जा रह है कौशल प्रशिक्षण
कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण का कार्य भी चल रहा है. कौशल प्रशिक्षण बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत पंजीकृत संस्था में ही दिया जाता है. विभाग द्वारा दो प्रशिक्षण संस्थान का चयन किया गया है. जगदीश पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रगति केंद्र. यहां हेल्थ केयर एवं ब्यूटीशियन से संबंधित कोर्स कराया जाना है. मौके पर वार्ड पार्षद नारायण तांती, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, सिटी मिशन मैनेजर राजकुमार मंडल एवं गौतम कुमार तांती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें