10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडिंग से अलग रहे ट्रांसपोर्टर

300 गाड़ियों में नहीं हो सकी लोडिंग पुरानी निविदा की मियाद 30 जून को हो गयी है पूरी बरौनी (नगर) : बरौनी रिफाइनरी के मार्कटिंग टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन के लिए पुराने निविदा की मियाद 30 जून को पूरा होते ही बिहार टैंकर एसोसिएशन ने आगे वाहनों का परिचालन जारी रखने से इंकार […]

300 गाड़ियों में नहीं हो सकी लोडिंग

पुरानी निविदा की मियाद 30 जून को हो गयी है पूरी
बरौनी (नगर) : बरौनी रिफाइनरी के मार्कटिंग टर्मिनल से पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन के लिए पुराने निविदा की मियाद 30 जून को पूरा होते ही बिहार टैंकर एसोसिएशन ने आगे वाहनों का परिचालन जारी रखने से इंकार कर दिया.फलस्वरूप शनिवार के दिन लगभग 300 गाड़ियों से लोडिंग कार्य नहीं कराया जा सका. उक्त जानकारी बिहार टैंकर ऐसोसिएशन के महासचिव सह मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सालिम खां ने दी.
उन्होंने बताया कि एक जूलाई से बार टैंकर ऐसोसिएशन के आह्वान पर सभी ट्रांसपोर्टरों ने आइओसीएल के मार्केटिंग डिवीजन टर्मिनल बरौनी से निविदा के तहत चल रही सभी गाड़ियों को कंपनी के लोडिंग से हटा लिया.उन्होंने बताया कि निविदा का करार 30 जून को समाप्त हो गया.कंपनी के द्वारा पुराने अनुबंध पर तेल ढुलाई के लिए एक जूलाई से तीन महीने का एक्सटेंशन का पत्र दिया गया. जिसे बिहार टैंकर एसोसिएशन ने मानने से इंकार कर दिया. प्रबंधन से पूर्व में भी मांग की गयी थी कि निविदा संख्या 17/22 का बेसिक रेट जो कंपनी ने एक जुलाई से ऑफर किया है वही रेट ट्रांसपोर्टर को दी जाये.
लेकिन कंपनी प्रबंधन ने 30 जून तक पत्र का जवाब देना भी मुनासिब नही समझा. जिसके कारण बाध्य हो ट्रांसपोर्टर 1 जुलाई से अपनी गाड़ी कंपनी से हटाने को मजबूर हो गये.लेकिन डीलर सह ट्रांसपोर्टर्स एवं नेपाल ऑयल कारपोरेशन के टैंकर्स को तेल ढुलाई में किसी प्रकार का बाधा नहीं पहुंचाने का संघ ने निर्णय लिया है.वहीं बिहार टैंकर एसोसिएशन ने डीलर एसोसिएशन से संघर्ष में सहयोग करने की अपील की. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से लोडिंग कार्य बंद हो जाने के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप,
कोल्ड फील्ड, रेलवे डिपो, रोड कंस्ट्रक्शन तक तेल नहीं पहुंच पायेगा . वहीं बिहार टैंकर एसोसिएशन अपनी मांगों पर अडिग है..महासचिव ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक ट्रांसपोर्टर की गाड़ियां लोडिंग कार्य से दूर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें