जीएसटी. अधिकांश विक्रेताओं को नहीं है जानकारी, सामान रहते नहीं दे रहे ग्राहकों को
Advertisement
ऊहापोह में विक्रेता, बाजार में रही मंदी
जीएसटी. अधिकांश विक्रेताओं को नहीं है जानकारी, सामान रहते नहीं दे रहे ग्राहकों को मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई से पूरे देश में लागू किए जाने के बाद शनिवार को बाजार में मंदी दिखा. कई दुकानों एवं शो रूम में ग्राहकों की कमी देखी गयी. कई शो […]
मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई से पूरे देश में लागू किए जाने के बाद शनिवार को बाजार में मंदी दिखा. कई दुकानों एवं शो रूम में ग्राहकों की कमी देखी गयी. कई शो रूम में सन्नाटा पसरा हुआ था. शो रूम के मालिकों में जीएसटी कानून की जानकारी का अभाव दिखा. उन्हें यह नहीं मालूम पड़ रहा था कि वे अपने सामान की बिक्री के लिए कितने प्रतिशत का जीएसटी लगाएं. पक्का बिलिंग कैसे करें. क्योंकि, दुकानदारों के पास जीएसटी बिलिंग का सॉफ्टवेयर नहीं रहने के कारण उन्हें बिल काटने में समस्या उत्पन्न हो रहा है.
जानकारी का है अभाव, संशय की है स्थिति : जीएसटी को लेकर बाजार में व्यापारियों एवं ग्राहकों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. अधिकांश व्यापारियों को जानकारी का अभाव है. कई सामान के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पान, गुटखा, जर्दा, फ्रीज, वाशिंग मशीनों के दामों में वृद्धि हुई है. सही ढ़ंग से प्रशिक्षण के अभाव के कारण दुकानदार को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वे कौन सा सामान थौक भाव में मंगायें और कौन सा खुदरा. वहीं अपने सामान की बिक्री का बिल कैसे बनाए. ऐसे में संशय की स्थिति बनी हुई है. दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
जीवन रक्षक दवा का अभाव : बाजार में बहुत सारे जीवन रक्षक दवा का अभाव दुकानों में हो गया है. टीबी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हार्ट डिजिज की दवा का अभाव बाजार में हो गया है. व्यवसाई नए जीएसटी रेट पर दवा उठाने के चक्कर में है. ताकि उन्हें उचित मूल्य का पता चल सके. जानकारी के अनुसार जीएसटी में दवा पर 5 प्रतिशत से लेकर 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. दवा दुकानदार को यह जानकारी नहीं है कि किन दवाओं पर कितने प्रतिशत की जीएसटी लागू हुआ है ऐसे में दवा की किल्लत बाजार में हो गई.
मोटर साइकिल की दामों में ढ़ाई हजार की कमी : जीएसटी के लागू होने के बाद मोटर साइकिल के दामों में गिरावट आई है. महारानी होंडा में प्रबंधक श्रवण झा ने बताया कि मोटर साइकिल की दर में ढ़ाई हजार तक की कमी आई है. जीएसटी लागू होने के बाद शनिवार को उन्होंने 3 मोटर साइकिल की बिक्री की. बिल के संबंध में उन्होंने कहा कि सोमवार से पक्का बिल दिया जायेगा. गाड़ी की बिक्री जीएसटी की दर से कंपनी द्वारा तय दामों पर बेचा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement