10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण की मांग पर मेयर गंभीर

दरभंगा : नाला निर्माण संघर्ष मोर्चा की ओर से दोनार गुमती से धोई घाट टिनही पुल तक नाला निर्माण की मांग पर सक्रियता बढ़ गयी है. मोर्चा के लगातार आंदोलन के दबाव का असर इसे माना जा रहा है. मोर्चा की ओर से मांग को लेकर नगर निगम में तीन जुलाई को धरना प्रस्तावित है. […]

दरभंगा : नाला निर्माण संघर्ष मोर्चा की ओर से दोनार गुमती से धोई घाट टिनही पुल तक नाला निर्माण की मांग पर सक्रियता बढ़ गयी है. मोर्चा के लगातार आंदोलन के दबाव का असर इसे माना जा रहा है. मोर्चा की ओर से मांग को लेकर नगर निगम में तीन जुलाई को धरना प्रस्तावित है. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर इसे स्थगित कर दिया गया है.

मेयर श्रीमती खेड़िया ने शनिवार को मोर्चा के सदस्यों को चालू माह के अंत में शिलान्यास कर शीघ्र नाला निर्माण शुरू किये जाने का पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि प्रस्तावित नाला निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी से दूरभाष पर बात हुयी है. प्राक्कलन को संशोधित करा दिया गया है.

माह के अंतिम सप्ताह में योजना का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बता दे कि निर्माण को लेकर वर्ष 2015 में भी शिलान्यास किया गया था. सुत्रों के अनुसार बुडको ने नाला निर्माण के लिये 42 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया था. मोर्चा के दबाव में बिना ढ़क्कन के करीब 27 करोड़ की लागत से नाला निर्माण का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें