7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर लौटे मरीज

नि:शुल्क हेल्थ कैंप. स्वास्थ्य शिविर से निकलते ही बोले लोग, ‘थैंक्यू प्रभात खबर’ फीता काट कर कैंप का उद्घाटन करते डॉ प्रमोद तिवारी, राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणविजय यादव. साथ में हैं डॉ उमेश कुमार, डॉ अंजनी कुमार्, डॉ सुधा चंद्रा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रमेश चंद्रा व अन्य. बेतिया : शिकन भरे चेहरों […]

नि:शुल्क हेल्थ कैंप. स्वास्थ्य शिविर से निकलते ही बोले लोग, ‘थैंक्यू प्रभात खबर’

फीता काट कर कैंप का उद्घाटन करते डॉ प्रमोद तिवारी, राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणविजय यादव. साथ में हैं डॉ उमेश कुमार, डॉ अंजनी कुमार्, डॉ सुधा चंद्रा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रमेश चंद्रा व अन्य.
बेतिया : शिकन भरे चेहरों के साथ कैंप में दाखिल होने के बाद वरीय डॉक्टरों के परामर्श, जांच व इलाज से न सिर्फ मरीजों को लाभ मिला, बल्कि कैंप से बाहर निकलते ही इन सिकन वाले चेहरों पर मुस्कुराहट भी दिखी.
मौका था ‘प्रभात खबर’ की ओर से आयोजित नि:शुल्क हेल्थ कैंप का. यह शिविर शहर के एमजेके कॉलेज में लगा. इसमें भारी भीड़ जुटी. शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे. विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करवा परामर्श लिया. लोग प्रभात खबर की इस पहल की सराहना कर रहे थे. उनका कहना था कि लोगों को स्वस्थ रखने के दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. यूं तो रजिस्ट्रेशन व जांच के लिए छह बजे का समय दिया गया था, लेकिन लोग पांच बजे ही पहुंच गये थे.
छह बजे रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया. सुविधा के लिए दो रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये गये थे. कैंप में सर्जन व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद तिवारी, रीढ़ हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार, फिजीशियन डॉ अंजनी कुमार, फिजीशियन डॉ रमेश चंद्रा, स्त्री रोगों की विशेषज्ञ डॉ सुधा चंद्रा, आई स्पेशलिस्ट डॉ प्रदीप कुमार, सर्जन डॉ धनंजय कुमार व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पीके जायसवाल मौजूद रहे. लोगों की पसंद व बीमारी के अनुसार पुरजा बनाकर डॉक्टर के पास भेजा जा रहा था.
भीड़ इतनी हो गयी कि लोगों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. सहयोग के लिए प्रभात खबर टीम के सदस्य व डॉक्टर के साथ आये उनके अटेंडेंट, श्री पारस एक्स-रे के प्रबंधक मोनू वर्मा, सोशल एक्टिविस्ट जगमोहन कुमार लगे रहे. प्रभात खबर के सहायक विज्ञापन प्रबंधक मुकेश कुमार व स्थानीय ब्यूरो प्रभारी गणेश वर्मा भी लोगों के सहयोग में रहे. सुबह 6 से 9 बजे तक सैकड़ों मरीजों का इलाज हुआ.
अधिकतर लोगों को डॉयबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट, छाती व हृदय संबंधी रोग सहित नेत्र, हड्डी संबंधी समस्या थी. कैंप के आयोजन में राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी व समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का अहम योगदान रहा. राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणविजय यादव व डॉक्टर्स की टीम ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया.
दर्जनों मरीजों का हुई जांच: कैंप में लक्षण के आधार पर डॉक्टर ने दर्जनों मरीजों का शूगर टेस्ट कराया. इसमें कई लोगों में डायबिटीज की पुष्टि हुई. ऐसे लोगों को उचित परामर्श के साथ खान-पान की सलाह दी गयी. जांच में करीब आधा दर्जन पारामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग किया. सभी तरह की जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे.
शहर के एमजेके कॉलेज में लगा प्रभात खबर नि:शुल्क हेल्थ कैंप, दर्जनों लोगों का हुआ इलाज
सुबह छह बजे से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
पांच बजे सुबह ही पहुंच गये थे लोग
बोले डॉक्टर्स, होते रहें ऐसे आयोजन, देंगे भरपूर सहयोग
कितना भी रहूं व्यस्त, पर करता रहूंगा सहयोग
डॉक्टरों का व्यस्त रहना लाजिमी है. लेकिन इसी व्यस्ततम समय में से ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के लिए समय निकालने में मुझे कभी हिचकिचाहट नहीं होती है. इस कैंप के बाद तो लोगों के चेहरे पर खुशी देखने भीतर से खुद संतुष्टि हुई. प्रभात खबर ने यह कैंप शहरवासियों के लिए लगाया. इसे अनुमंडल स्तर और फिर प्रखंड स्तर पर भी लगाने की जरूरत है. कैंप में पेट दर्द, थायराइड संबंधी रोगों के ज्यादा मरीज आये.
डॉ अंजनी कुमार, वरिष्ठ फिजीशियन आस्था मेडिकेयर
खुद को भी मिला सुकून, काबिले तारीफ रहा कैंप
कैंप में ज्यादातर मरीज डॉ यबिटीज, हाइपर टेंशन, पेट संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे थे. परामर्श दिया हूं. कई तरह के मर्ज तो हमारी शैली की उपज है. हम अपने खान-पान व दिनचर्या का ख्याल नहीं रखते हैं. हाइपर टेंशन व डॉ यबिटीज जैसी बीमारी इसका कारण है. मार्निंग वॉक, व्यायाम बेहद जरूरी हैं. मैं खुद पत्नी के साथ हर रोज मार्निंग वॉक पर जाता हूं. कैंप के बारे में क्या कहूं, यहां आकर खुद को तो सुकून मिला ही. इलाज कराने आ रहे लोग भी खुश दिखे.
डॉ रमेश चंद्रा, वरिष्ठ फिजीशीयन चंद्रा नर्सिंग होम
स्वस्थ समाज में प्रभात खबर की भूमिका अहम
स्वस्थ्य समाज बनाने के लिए डॉक्टर्स के अलावे वहां के लोगों, बुद्धिजीवियों और अखबारों की भूमिका अहम होती है. इसमें प्रभात खबर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. यह देखने और सुनने में काफी अच्छा है. मैं हमेशा ऐसे आयोजनों में सहयोग करता रहूंगा. यह हेल्थ कैंप काफी प्रभावी रहा. लोग कतारों में खड़े रहे. उठने तक का समय नहीं मिला. वेलडन प्रभात खबर.
डॉ प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ सर्जन, तिवारी श्यामा हॉस्पिटल
डॉक्टर्स डे पर मिला नि:शुल्क सेवा का मौका
एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है. इस डे पर प्रभात खबर के माध्यम से लोगों के नि:शुल्क जांच व इलाज का अवसर मिला. कैंप में ज्यादातर मरीज घुटना व जोड़ की दर्द को लेकर पहुंचे. इस तरह की बीमारी के इलाज में यदि देरी होती है तो फिर रिप्लेसमेंट के अलावे अन्य विकल्प नहीं होता है. एक्सरसाइज का सलाह दिया. दवा भी लिख दिया हूं. मेरे निजी क्लीनिक पर कैंप में दिये पुरजे पर दस दिन तक फ्री में परामर्श लिया जा सकता हैं. ऐसे कैंप लगते रहे. मैं शुरू से ही इसका पक्षधर हूं.
डॉ उमेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नारायण हॉस्पिटल
आंखों का ख्याल रखना है जरूरी
आंख संबंधी रोगों के मरीज की अधिकता थी. मौजूदा परिवेश में बुजुर्गों में आंखों से संबंधित रोगों का होना तो लाजिमी है, लेकिन कैंप में बहुत सारे युवा आये. जो आख संबंधी रोग से पीड़ित था. साफ पानी से आंख धोते रहने की सलाह दी है. लोग तो भरपूर नींद लेनी चाहिए. रात में ज्यादा देर तक टीवी देखना, मोबाइल पर व्हाटस्एप, फेसबुक व अन्य का देर तक प्रयोग करना आंखों के लिए ठीक नहीं है. प्रभात खबर ने यह कैंप आयोजित कर शहरवासियों को एक तोहफा दिया है.
डॉ प्रदीप कुमार, इएनटी विशेषज्ञ
महिलाओं के लिए सजग रहना जरूरी
महिलाओं में ज्यादातर बीमारी स्वच्छता और साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने से होती है. कैंप में काफी महिलाएं आयी. जिनका मर्ज जानने के बाद लगा कि वह गंभीर बीमारी के लक्षण बता रही हैं. फिलहाल दवा के साथ परहेज बहुत जरूरी है. महिलाओं को स्वच्छता के प्रति काफी सजग रहने की जरूरत है. कैंप में सबसे अच्छा यह दिखा कि काफी संख्या में किशोरियां इलाज के लिए पहुंची थी. प्रभात खबर ऐसे आयोजन करते रहे. मैं अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर सहयोग करती रहूंगी.
डॉ सुधा चंद्रा, गायनी चंद्र नर्सिंग होम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें