Advertisement
रंगदारी मांगने के मामले में एक युवक गिरफ्तार
रोसड़ा : शहर के एक कोचिंग संचालक से बीते 13 जून को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने के मामले में रोसड़ा पुलिस ने बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम […]
रोसड़ा : शहर के एक कोचिंग संचालक से बीते 13 जून को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने के मामले में रोसड़ा पुलिस ने बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम भी बरामद की है. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाने के शाहपुर निवासी रामभजन महतो का पुत्र शिवकुमार महतो (20) बताया गया है.
थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए शुक्रवार दोपहर युवक को उसके घर से दबोचा गया. छापेमारी के दौरान उसके पास घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल व सिम भी मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
बताते चलें कि शहर के लक्षमीपुर मोहल्ला स्थित भारत कोचिंग के संचालक बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना के सैदपुर निवासी स्वर्गीय कृष्ण महतो का पुत्र भुवनेश्वर महतो ने रोसड़ा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. इसमें कोचिंग संचालक ने कहा था कि वह शहर के वार्ड नंबर-18 स्थित लक्ष्मीपुर मोहल्ले में भारत कोचिंग सेंटर चलाता है. 13 जून की दोपहर 1 बज कर 08 मिनट पर वह अपने कोचिंग सेंटर पर था. तभी उसके मोबाइल नंबर-923496 2287 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर-8271083881 से फोन किया. कॉल रिसीव करने पर अभद्र गाली देते हुए बोला कि तुम कोचिंग चला कर बहुत रुपया कमाते हो.
बीस लाख रुपये रंगदारी दो. दिनों में इंतजाम कर के दो. मेरा आदमी तुम्हारे पास जाकर रुपये ले लेगा. अगर किसी तरह का चालाकी की, तो दुनिया से उठा देंगे. फोन करने वाले ने पुलिस को सूचना देने पर परिवार के लोगों को भी उठा लेने की धमकी दी. तब रोसड़ा पुलिस कांड दर्ज कर तहकीकात शुरू करते हुए रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगालने में पुलिस जुट गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement