11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर राजा पर दर्ज हैं तीन मामले

सीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित टीम के हत्थे चढ़े परसौनी थाना के कोराभीम निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र राज कुमार उर्फ राजू कुमार उर्फ राजा शातिर अपराधी है. उस पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट व लूट के तीन मामले दर्ज हैं. इनमें दो सीतामढ़ी व एक मुजफ्फरपुर में दर्ज है.वर्तमान में वह चिरंजीवी सागर गिरोह का […]

सीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित टीम के हत्थे चढ़े परसौनी थाना के कोराभीम निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र राज कुमार उर्फ राजू कुमार उर्फ राजा शातिर अपराधी है. उस पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट व लूट के तीन मामले दर्ज हैं. इनमें दो सीतामढ़ी व एक मुजफ्फरपुर में दर्ज है.वर्तमान में वह चिरंजीवी सागर गिरोह का शॉर्प शूटर है. इंटर की शिक्षा प्राप्त करने वाला राजा अविवाहित है.
रून्नीसैदपुर थाना के गिद्धा फुलवरिया गांव में उसका नौनिहाल है. सबसे पहले वह साल 2015 में डुमरा थाना में रंगदारी के एक मामले में जेल गया था. बाहर निकलने के बाद वर्ष 2016 में रीगा में आर्म्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बाद में मुजफ्फरपुर जिले के हथैड़ी थाना के हथौड़ी में बाइक लूट को अंजाम दिया. बाद में पुलिस ने उसे दबोच मुजफ्फरपुर जेल भेज दिया. होली के बाद जमानत पर रिहा होकर घर पहुंचा और फिर गिरोह के लिए काम करने लगा.
पहली बार सामने आया राहुल का नाम: जिले में आपराधिक वारदातों को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना के राजेपुर निवासी रूद्र देव झा के पुत्र राहुल कुमार का नाम पहली बार आया है. अब तक वह कभी जेल नहीं गया था. लेकिन शातिर चिरंजीवी गिरोह के लिए काम कर रहा था.
एक सिम उपलब्ध कराने पर मिलता था पल्सर बाइक व 20 हजार रुपये: बैरगनिया. नगर के इलेक्ट्रिक व्यवसायी सन्नी कुमार से रंगदारी मांगने व दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार डुमरा थाना के विशंभर दास व राजमंगल महतो तथा बाजपट्टी थाना के बेलहिया गांव निवासी देवेंद्र भगत ने पुलिस के समक्ष बताया है कि उसका गिरोह राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का काम करते था. फिर उस मोबाइल को बेच देते थे. जबकि मोबाइल में प्रयुक्त सिम को जिले में रंगदारों के गिरोह को उपलब्ध कराते थे.
जिससे रंगदारी की रकम वसूलते थे. जितना पैसा मोबाइल बेचने से मिलता था, उससे दोगुना रंगदारों तक सिम पहुंचाने का मिल जाता था. विशंभर दास ने इकबालिया बयान में बताया है कि तीनों ने मिल कर चार जून को बेला थाना के जसविंदर कुमार से मोबाइल छीनी थी. उस मोबाइल को तीनों ने बेच दिया था. जबकि सिम को गोपालगंज जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर के गिरोह के सदस्यों को उपलब्ध करा दिया था.
छीने गये मोबाइल के सिम नंबर 7493019333 से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के बैरगनिया निवासी जैक केजरीवाल ने अपने दूसरे साथी सोनू कुमार से मिलकर 18 जून को इलेक्ट्रिक व्यवसायी सन्नी कुमार से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने के पहले 17 जून की रात जैक केजरीवाल व सोनू कुमार ने व्यवसायी सन्नी कुमार के घर के समीप दहशत फैलाने के लिये फायरिंग की थी. गिरफ्तार विशंभर दास ने पुलिस को बताया है कि सिम मुहैया कराने के बदले उसे रंगदारी मांगने वाले गिरोह से एक पल्सर बाइक व 20 हजार नगद मिलने वाला था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों की निशानदेही पर ही जैक केजरीवाल, राजा कुमार व अन्य की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें