बंद का 15वां दिन. पहाड़ पर हिंसा की कोई नयी घटना नहीं
खाली बस को सिलीगुड़ी भेजी
दार्जिलिंग : गोजमुमो का अनिश्चितकालीन बंद जारी है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं से भी किसी हिंसक या अप्रिय घटना नहीं घटी है. हालांकि गुरुवार को दार्जिलिंग में उस समय माहौल जरूर तनाव भरा हो गया, जब बंद के दौरान एक सरकारी बस को समर्थकों ने रोक दी. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
क्या है घटना :
गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो की ओर से शहर में लगातार रैली वजुलूस का दौर जारी है. गुरुवार सुबह भी गोजमुमो द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन से एक रैली निकालने की तैयारी चल रही थी. उसी वक्त उत्तर बंग राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की एक बस में सवार होकर कुछ यात्री सिलीगुड़ी जा रहे थे. बस शहर के रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची ही थी कि गोजमुमो समर्थकों ने यात्रियों को बस से उतार कर खाली बस को सिलीगुड़ी भेज दिया.