14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्राइन बोर्ड: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की श्रावणी मेला की समीक्षात्मक बैठक, बोले देवघर में मांस-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

देवघर: बाबानगरी में श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होगा. इसकी तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर सर्किट हाउस में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगायी गयी. बैठक में श्रम मंत्री राज पलिवार ने देवघर व बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में […]

देवघर: बाबानगरी में श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होगा. इसकी तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर सर्किट हाउस में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगायी गयी. बैठक में श्रम मंत्री राज पलिवार ने देवघर व बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया.

मंत्री श्री पलिवार के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने 10 जुलाई से सात अगस्त तक देवघर व बासुकिनाथ में मेला क्षेत्र में मांस व मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा : देवनगरी में देवतुल्य व्यवस्था होनी चाहिए. देवघर झारखंड का आइना है, देश भर के श्रद्धालु बाबाधाम से राज्य की बेहतर छवि लेकर जायें.

सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि श्रावणी मेला में बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जाये. कांवरिया के रास्ते में पानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता की बेहतर सुविधा होनी चाहिए. अच्छी सुविधा रहने पर अधिक से अधिक श्रद्धालु व पर्यटकों का आगमन होगा तथा पर्यटक रोजगार का बड़ा साधन बनेगा. उन्होंने कहा : श्रावणी मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसका प्रचार-प्रसार देशभर में सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से पीआरडी करे, ताकि मेला की ऐसी छवि बने कि देश के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों में इसे एक माना जाये. रात्रि 12 से सुबह छह बजे तक मेला क्षेत्रों की सफाई करें. सभी लोग चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी सजग और सतर्क रहें.

टेंट सिटी व क्यू कॉम्प्लेक्स होगी नयी सुविधा
इस वर्ष श्रावणी मेला में कांवरियों के लिए टेंट सिटी व क्यू कॉप्लेक्स नयी सुविधा होगी. मंदिर के समीप अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति, दुम्मा में नया प्रवेश द्वार व शहर में एलइडी लाइट की नयी व्यवस्था रहेगी. बैठक में टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए बिस्तर की जगह भूमि पर विश्राम के लिए दरी का उपयोग किया जायेगा. बासुकिनाथ में सैरात व मेला में दुकानों को लगाये जाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा : दुकानों को व्यवस्थित करते हुए नये क्षेत्र में विधिवत मेला लगाया जाये. जरमुंडी विधायक सह श्राइन बोर्ड सदस्य बादल के प्रस्ताव पर बासुकिनाथ में दुकानों से सैरात बंदोबस्ती कर दी गयी. बासुकिनाथ में भी सुविधाओं से युक्त अतिथि आवासन केंद्र बनेगा व पर्यटन आवासन केंद्र का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री ने गृह सचिव डीजीपी से मेले की सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा करते हुए मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बैठक में ये थे उपस्थित
श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रंधीर सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, गृह सचिव एसके जी रहाटे, एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी आशीष बत्रा, आइजी सुमन गुप्ता, डीआइजी अखिलेश झा, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, दुमका डीसी मुकेश कुमार, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका एसपी मयूर पटेल, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, बासुकिनाथ नगर पर्षद अध्यक्ष मंटु लाहा आदि थे.
चार जुलाई को होगी सरदार पंडा की होगी पारंपरिक रीति-रिवाज से ताजपोशी
बैठक में श्रम मंत्री राज पलिवार व विधायक सह श्राइन बोर्ड के सदस्य नारायण दास ने कोर्ट के निर्देशानुसार अजीतानंद ओझा को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सरदार पंडा की नियुक्ति का मुद्दा उठाया. मंत्री श्री पलिवार ने वर्षों से लंबित परंपरा के अनुसार मंदिर में सरदार पंडा की नियुक्ति काे आवश्यक बताया. इस पर सीएम ने डीसी को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर में सरदार पंडा की नियुक्ति जल्द करें, ताकि जिनका जो वंशानुगत अधिकार है, उन्हें मिल सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार जुलाई को अजीतानंद ओझा को पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सरदार पंडा की गद्दी पर विराजमान कराया जायेगा. इस दौरान श्रम मंत्री ने वर्षों से बंद पड़े बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गुंबज पर बजने वाला बाजा (शिव भजन) को पुन: चालू कराने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया, जिस पर मुख्यमंत्री सहमति देते हुए पुन: मंदिर के गुंजब पर बाजा चालू करने का निर्देश डीसी को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें