18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर क्लास में यात्रा और रेलवे पार्सल हुए महंगे

बालीडीह: देश भर में जीएसटी लागू हो जाने से रेलवे में उच्च श्रेणी में यात्रा करना और पार्सल सेवा थोड़ी महंगी हो गयी है. बोकारो रेलवे स्टेशन सहित अन्य सभी स्टेशनों पर एक जुलाई से पार्सल के लिए 0़ 5 प्रतिशत टैक्स की बढ़ोतरी हुई है. वहीं रेलवे उच्च श्रेणी में भी यात्रा करने पर […]

बालीडीह: देश भर में जीएसटी लागू हो जाने से रेलवे में उच्च श्रेणी में यात्रा करना और पार्सल सेवा थोड़ी महंगी हो गयी है. बोकारो रेलवे स्टेशन सहित अन्य सभी स्टेशनों पर एक जुलाई से पार्सल के लिए 0़ 5 प्रतिशत टैक्स की बढ़ोतरी हुई है. वहीं रेलवे उच्च श्रेणी में भी यात्रा करने पर पहले की तुलना में 0़ 5 प्रतिशत अधिक टैक्स भरना होगा. इस बढ़ोतरी के कारण टिकट पर नयी दर प्रिंट होगी. इससे पूर्व रेलवे में सर्विस टैक्स के तौर पर 4़ 5 प्रतिशत टैक्स लिया जाता था. अब जीएसटी के लागू होने से टिकट तथा पार्सल पर लगने वाला टैक्स 0़ 5 फीसदी बढ़ गया है.
हावड़ा-बोकारो पैसेंजर के लिए बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार: बोकारो-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन बंद है. शताब्दी के अलावा बोकारो से कोई सस्ती गाड़ी नहीं है. बोकारो के यात्री या तो धनबाद रेलवे स्टेशन जाकर या सड़क मार्ग से हावड़ा तक की यात्रा करते हैं. लेकिन यह पहले की तुलना में सुविधाजनक नहीं है. ऐसे में यहां के यात्रियों को हावड़ा-बोकारो पैसेंजर को हरी झंडी देने का इंतजार है.
टीटी लाइन से चलाने की मांग: कई संगठनों की ओर से इस पैसेंजर ट्रेन को टीटी लाइन से चलाने की मांग की जा रही है. दो सप्ताह बाद भी इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. बताया जाता है कि मामला रेलवे बोर्ड के पास है. यह एक एसी कोच पैसेंजर है. इस ट्रेन को कब रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलती है, यह बोर्ड के ऊपर है.

इस संबंध में के एस आनंद, सीनियर डीसीएम, आद्रा मंडल ने कहा कि धनबाद रेल मार्ग बंद होने से बोकारो-हावड़ा सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. इस बीच बोकारो-हावड़ा-बोकारो की मांग रेलवे बोर्ड के समक्ष है. अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगी.
जीएसटी लागू होने से उच्च श्रेणी की यात्रा तथा पार्सल गोदाम के टैक्स में 0़ 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अभी ब्रिफिंग चल रही है. अध्ययन जारी है. इसके बाद ही विशेष जानकारी दी जा सकती है.
के एस आनंद, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, आद्रा मंडल रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें