17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : यहां से चलती ट्रेन में गायब हो रहे हैं यात्री

सावधान : चलती ट्रेन व प्लेटफॉर्म से छह माह में पांच बच्चे व युवा हुए लापता आनंद तिवारी पटना : पटना जंकशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्री चोर गिरोह सक्रिय हो गये हैं. यदि आप युवा हैं और पटना जंकशन पर आ रहे हैं या फिर यहां से गुजरने वाली […]

सावधान : चलती ट्रेन व प्लेटफॉर्म से छह माह में पांच बच्चे व युवा हुए लापता
आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्री चोर गिरोह सक्रिय हो गये हैं. यदि आप युवा हैं और पटना जंकशन पर आ रहे हैं या फिर यहां से गुजरने वाली ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो अलर्ट रहें. अगर आपके पास कोई मासूम बच्चा है तो उसे एक पल भी खुद से दूर नहीं करें, क्योंकि बीते छह महीनों में जंकशन व ट्रेनों से पांच युवा यात्री लापता हो चुके हैं. परिजनों का आरोप है कि बच्चों को चुरा लिया गया है या अपहरण किया गया है.
कुछ ट्रेन तो कुछ प्लेटफॉर्म से गायब हुए : लापता यात्रियों के परिजनों की मानें तो कुछ एेसे भी यात्री हैं जिनको पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म से चुरा लिया गया. इनकी उम्र 5 साल से 14 साल पांच साल के बीच की है. कुछ ऐसे भी यात्री हैं, जो चलती ट्रेन से गायब हो गये है.
चोर आम यात्री की तरह करते हैं सफर : बच्चों को चुराने के मामले में रेलवे पुलिस को ऐसे गिरोह पर शक है जो मानव तस्करी में लिप्त हो सकते हैं. 27 जून को दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रौनक नाम का एक छात्र जिसकी उम्र 14 साल है, उसे अपहरण कर लिया गया था. किसी तरह वह बच कर जीआरपी के पास पहुंचा. पूछताछ के दौरान पता चला कि चोरी करने वाले सदस्य कोच में आम यात्रियों की तरह बैठे रहते थे, ताकि चोरी के दौरान किसी को शक नहीं हो. वे बच्चों को नशीला पदार्थ खिला देते हैं.
कब और कहां से गायब हुए बच्चे
27 जून को दानापुर इंटरसिटी में 14 साल का रौनक नाम के एक छात्र को अपहरण कर लिया गया था, जीआरपी में मामला दर्ज
फरवरी : पूर्वा एक्स के स्लीपर कोच से साढ़े चार साल का बच्चा लापता.
मार्च : मगध एक्सप्रेस में आठ साल का एक बच्चा चोरी, मामला पटना जीआरपी में दर्ज.
अप्रैल : गया-पटना सवारी गाड़ी में साढ़े छह साल का बच्चा लापता, मामला पटना जीआरपी में दर्ज.
मई : फरक्का एक्स में सात साल का बच्चा चोरी, राजेंद्र नगर में मामला दर्ज
क्या कहते हैं अधिकारी
बच्चे गायब होने के मामले आते रहते हैं. अकसर परिजन रिपोर्ट दर्ज कराते हैं. इसके लिए जीआरपी ने लापता बच्चों का फोटो प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चिपकाया है. गिरोह को पकड़ने की दिशा में काम चल रहा है.
प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें