बेड़ो : थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी मंगरा उरांव ( पिता-नदुवा उरांव) थाना क्षेत्र के कुदारखों गांव निवासी मंगरा उरांव शुक्रवार को लगभग 12 बजे दिन में वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी. मंगरा उरांव अपने अदरख के खेत में काम करने के बाद कंधे में कुदाली रख कर वापस अपना घर आ रहा था. इस दौरान अवरा टीकरा के समीप हल्का बूंदा-बांदी के साथ खुले असमान के नीच कुदाली रख वापस अपना घर आ रहा था. आसमान के नीच रखे कुदाली में ठनका गिरने से मंगरा बुरी तरह झुलस गया.
बेड़ो : खेत से काम कर वापस लौट रहे शख्स का वज्रपात से मौत
बेड़ो : थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी मंगरा उरांव ( पिता-नदुवा उरांव) थाना क्षेत्र के कुदारखों गांव निवासी मंगरा उरांव शुक्रवार को लगभग 12 बजे दिन में वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी. मंगरा उरांव अपने अदरख के खेत में काम करने के बाद कंधे में कुदाली रख कर वापस अपना […]
मंगरा उरांव का दो बेटी और चार बेटा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद प्रतिनिधि फुलचंद तिर्की,पंचायत के मखिया नेल्सन कुजूर पिडीत परिवार के सस्यो से मिले संतावना दिये और अपदा प्रबंधन योजना के तहद मुआवजा दिलाने का आश्वासान दिया. सीओ असीम बड़ा ने परिवारिक लाभ योजना के तहद तत्काल तीन हजार रुपये मृतक के परिजन को दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement