17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कर दें इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन

बोकारो: आप सरकारी स्कूल के छात्र हों या फिर प्राइवेट स्कूल के, आपमें साइंस के प्रोजेक्ट मॉडल बनाने का हुनर है, तो भारत की योजना में शामिल होकर पहचान बनाने का मौका आपके हाथ है. भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड के लिए आज तक आवेदन करने का मौका है. आवेदन […]

बोकारो: आप सरकारी स्कूल के छात्र हों या फिर प्राइवेट स्कूल के, आपमें साइंस के प्रोजेक्ट मॉडल बनाने का हुनर है, तो भारत की योजना में शामिल होकर पहचान बनाने का मौका आपके हाथ है. भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड के लिए आज तक आवेदन करने का मौका है. आवेदन करने के लिए स्कूल अपने स्तर पर या फिर इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है़ इसके लिए आवेदन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर भेजना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों के आइडिया और प्रोजेक्ट का सारांश पीडीएफ फाॅर्मेट में लिख कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
विशेष तैयारी की गयी है : विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट में कोई गड़बड़ी न हो और उनके द्वारा ही तैयार किये गये हैं, इसका पता लगाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विशेष तैयारी की है. इसके लिए जिला स्तर पर लगने वाली प्रदर्शनी में डीएसटी के अधिकारियों को प्रोजेक्ट बनाते हुए का वीडियो दिखाना होगा.
ऐसे होगा चयन
इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में स्कूल के प्राचार्य दो से तीन विद्यार्थियों के सबसे बेहतर प्रोजेक्ट का चयन करेंगे. इसके बाद इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इ-मैनेजमेंट आॅफ इंस्पायर अवार्ड स्कीम इ-एमआइएएस पर कराना होगा. इसमें जिन प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा, उनको पहले जिला स्तर और इसके बाद राज्य स्तर के लिए चयन किया जायेगा. इस बार विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एक लाख प्रोजेक्ट का चयन देशभर से करेगा. इन सभी को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान करेगा. राज्य स्तर पर चयनित होने वाले मॉडल को 20 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
सृजनशीलता बढ़ाना है उद्देश्य
इस अवार्ड के आयोजन का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में सृजनशील और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़वा देना है. इसके तहत देशभर के पांच लाख स्कूलों के विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को शामिल किया गया है. इसमें 10 से 15 वर्ष तक के या फिर छठी से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं.
आइआइटी से मिलेगी मदद
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले प्राेजेक्ट को मूर्त रूप प्रदान करने में आइआइटी, एनआइटी व केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसी संस्थाएं मदद करेगी. देशभर में इस बार एक हजार मॉडल का चयन किया जायेगा. इनमें से 60 को नेशनल इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें