धनबाद: फेसबुक के जरिये प्रेम, फिर शादी करने वाली महिला को अब जान का खतरा सता रहा है. इस बाबत पीड़िता रितू ने बरवआड्डा थाना में शिकायत की है. हालांकि बरवाअड्डा पुलिस ने उसके आवेदन की जांच किये जाने के बाद मामला दर्ज करने की बात कही. रितू की शादी 15 जनवरी को बरवआड्डा के संतोष कुमार शर्मा के साथ भुईफोड़ मंदिर में हुई थी.
इस शादी को लेकर संतोष के परिजन तैयार नहीं थे. शादी से पहले रितू तीन दिनों तक थाना में जमी हुई थी. बताया कि बुधवार की रात को वह अपने घर के छत पर सोयी हुई थी. उसकी ससुराल के सभी लोग धनबाद में नहीं हैं. रात में उनके घर का एक किरायादार हाथ में लोहे का रड लेकर छत पर चढ़ा था. अचानक नींद खुलने से देखा कि वह रड लिए खड़ा है. हल्ला करने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ. मामले की शिकायत रितू ने सिटी एसपी से भी की है. आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग ही उसे ऐसा करने का आदेश दे रखे हैं.
रितू ने घटना वाली रात को ही फोन कर इसकी सूचना बरवाअड्डा थाना को दी थी. अगले दिन मामले कि लिखित शिकायत थाना को दी गयी. रितू ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले और उसका पति संतोष घर से कई दिनों से फरार है. उससे किसी तरह के संपर्क में नहीं है.