संबंधित स्कूलों के प्रति न इस कार्य को गंभीरता से ले रहे हैं और न विभागीय निर्देशों को. इसलिए सभी बच्चों का आधार पंजीकरण होने तक संबंधित स्कूलों के प्रधानों का वेतन स्थगित रखा जायेगा. आदेश की प्रतिलिपि संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों, कोषागार को भी भेजी गयी है.
Advertisement
जिले के 85 स्कूलों के एचएम का वेतन बंद
धनबाद: जिला के 85 प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया गया है. डीएसइ सह डीपीओ विनीत कुमार ने सभी बीइइओ एवं अवर विद्यालय निरीक्षक, नगरपालिका को संबंधित स्कूल प्रधानों का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है. बताया कि संबंधित स्कूलों में अभी तक 50 से अधिक बच्चों का […]
धनबाद: जिला के 85 प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया गया है. डीएसइ सह डीपीओ विनीत कुमार ने सभी बीइइओ एवं अवर विद्यालय निरीक्षक, नगरपालिका को संबंधित स्कूल प्रधानों का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है. बताया कि संबंधित स्कूलों में अभी तक 50 से अधिक बच्चों का आधार पंजीकरण नहीं कराया गया है.
जबकि मामले में कई बार निर्देश दिया जा चुका है. सभी स्कूल प्रधानों को 25 जून तक स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया था. संबंधित स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे आधार नामांकन से वंचित हैं.
इन स्कूलों के प्रधानों का वेतन बंद
उमवि कोराडीह, उउवि सुंदरपहाड़ी, उमवि चुरुरिया, मवि एग्यारकुंड, मवि कापासारा, एसबीएस मैथन, एसबीएस पंचेत, मवि आंकद्वारा, मवि दुभी, प्रावि कांडाडीह, उमवि सावलपुर, उमवि फतेहपुर, मवि टुंडू, विवेकानंद मवि टुंडी, उमवि करमाटांड़, उमवि पर्वतपुर, मवि मनियाडीह, मवि पलमा, मवि मछियारा, उउवि डंडाटांड़, उमवि नवादा, उमवि बस्तीकुल्ही, उमवि बांधडीह, उमवि मांझीडीह, प्रावि फतेहपुर, मवि लोधरिया, मवि कमारडीह, उमवि दोमुंडा, उमवि बादलपुर, उमवि रतनपुर, प्रावि बंदरचुआं, नया प्रावि काशीटांड़ शाह टोला, उमवि बिरामपहाड़ी, पया प्रावि मोहलीटोला लुकइया, उमवि ठेठाटांड़, उमवि नारंगडीह, उर्दू उमवि करमाटांड़, प्रावि तारटांड़, मवि लच्छुरायडीह, उमवि कोटालडीह, उमवि रामपुर मोड़, मवि इंडस्ट्री, उर्दू उमवि भगतडीह, नया प्रावि खपड़ाधौड़ा, मवि नॉर्थ कुजामा, उमवि गोलकडीह, उमवि बोर्रागढ़, मवि केसी गर्ल्स, मवि झरिया गुजराती हिंदी, मवि मिल्लत एकेडमी, मवि डिगवाडीह नंबर दस, उमवि नुनूडीह कोलियरी, मवि बरारी कोलियरी, मवि खास जयरामपुर, मवि खास जीनागोरा आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement