11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी डेंगू माह कल से शुरू

अलर्ट . िजले में एक सप्ताह के भीतर डेंगू के िमले चार मरीज गोपालगंज : मौसम के बेईमान होते ही जिले में डेंगू पांव पसारने लगा है. एक सप्ताह के भीतर डेंगू के चार मरीज पाये जा चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई को एंटी डेंगू माह मनाने का निर्णय लिया है. इस […]

अलर्ट . िजले में एक सप्ताह के भीतर डेंगू के िमले चार मरीज

गोपालगंज : मौसम के बेईमान होते ही जिले में डेंगू पांव पसारने लगा है. एक सप्ताह के भीतर डेंगू के चार मरीज पाये जा चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई को एंटी डेंगू माह मनाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत डेंगू बुखार से बचाव और निरोधात्मक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आइसी और बीसीसी अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है.
इसके तहत शहर से लेकर गांव तक सभी सार्वजनिक स्थलों पर डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण और उपचार के बारे में होर्डिंग और पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. डेंगू से निबटने के लिए जिले में हाइ अलर्ट किया गया है. इसके अलावा पटना और नालंदा मेडिकल कॉलेज में अलग से डेंगू के विशेष वार्ड बनाये गये हैं. वैसे तो सदर अस्पताल में भी डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया जा चुका है.
जागरूकता के लिए इनका होगा सहयोग : स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निबटने के लिए आम लोगों को जागरूक करने में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अस्पताल प्रभारी, नगर पर्षद, नगर पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, मुखिया, वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया है.
स्वच्छ भारत अभियान से संबंध रखते हुए जनसमूह को स्वच्छता के कार्यक्रमों का संचालन करने का निर्देश है.
छात्रों को दी जायेगी बचाव की जानकारी : सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में डेंगू और जल जनित बीमारी से बचाव की जानकारी दी जायेगी, ताकि छात्र अपने घर-परिवार को अलर्ट कर सकें. उन्हें घर पर क्या करना है, क्या नहीं करना है इसकी जानकारी गुरुजी और विशेषज्ञों के द्वारा दी जायेगी.
लक्षण : बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द एवं त्वचा पर लाल धब्बे, नाक, मसूढ़ों या उल्टी से रक्त स्राव होना एवं काला पैखाना होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं.
इन्हें न करें
तेज बुखार होने पर स्प्रीन, ब्रुफेन की गोलियां न खिलाएं.
फ्रिज में रखा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, शीतल पेय न पिलाएं.
क्या करें
दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
मच्छर भगाने वाली दवा या क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें.
पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहले, घर एवं सभी कमरों को साफ और हवादार बनाये रखें.
टूटे-फूटे बरतनों, कूलर, एसी या फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी न जमने दें.
गमला, फूलदानी आदि का पानी हर दूसरे दिन बदले
अपने आस पास के जगहों को साफ-सुथरा रखें एवं जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशी दवाओं का छिड़काव करें.
मॉल दुकानदारों या प्रबंधकों खाली पड़े जगहों में रखे डब्बों, कार्टनों आदि में पानी जमा न होने दें.
जमे हुए पानी पर मिट‍्टी का तेल डालें.
याद रखे हर बुखार डेंगू नहीं है.
बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय गंवाये डॉक्टर से संपर्क करें.
समय पर उपचार कराने से मरीज पूर्णत: स्वस्थ हो सकता है.
उपरोक्त लक्षणों के साथ तेज बुखार से पीड़ित मरीज को अविलंब सदर अस्पताल में ले जाएं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जुलाई को एंटी डेंगू माह मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए पूरी तैयारी की गयी है, ताकि लोग इस खतरनाक बीमारी से बच सकें.
डॉ चंद्रिका प्रसाद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें