10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से होगी निगरानी

श्रावणी मेला. कांवरियों के स्वागत में सज रहा स्टेशन सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज स्टेशन की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. स्टेशन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी शुरू है. स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले में छह जुलाई से स्टेशन की सफाई व्यवस्था को कांट्रैक्ट पर दिया जायेगा. […]

श्रावणी मेला. कांवरियों के स्वागत में सज रहा स्टेशन

सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज स्टेशन की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. स्टेशन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी शुरू है. स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले में छह जुलाई से स्टेशन की सफाई व्यवस्था को कांट्रैक्ट पर दिया जायेगा. लगभग 33 मजदूरों से 24 घंटे सफाई होगी. संतोषजनक कार्य नहीं होने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है. विभागीय तौर पर सफाई व्यवस्था का कार्य होता था. मेला में नहीं रूकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज में होगा. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मेला तैयारी को लेकर तीन जुलाई को मालदा मंडल के डीआरएम सुनील कुमार सरदार सुलतानगंज आयेंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. मेले के दौरान स्टेशन पर 16 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी.
सुलतानगंज कंट्रोल रूम से ऑनलाइन प्रसारण मालदा मंडल में देखा जा सकेगा. सुलतानगंज स्टेशन की सारी गतिविधि को मालदा कंट्रोल को जानकारी मिलती रहेगी. स्टेशन का रंग-रोगन व साफ-सफाई किया जा रहा है. कांवरिया शेड में 25 पंखा व 45 सीएफएल लगाया जायेगा. नही रूकने वाली सभी ट्रेन सावन में रूकेगी. कुछ नयी ट्रेन भी चलाये जाने की संभावना व्यक्त की.सुलतानगंज-देवघर के बीच ट्रेन चलेगी. स्टेशन पर रिटायरिंग रूम, ड्रॉरमेट्री की सुविधा कांवरिया को मिलेगी, जिसके लिए दो परिचारक को प्रतिनियुक्ति किया गया है. सुरक्षा में अतिरिक्त रेल पुलिस तैनात किये जायेगे. महिला पुलिस की भी तैनाती होगी. 24 घंटा पूछताछ केंद्र खुला रहेगा. पेयजल, शौचालय, रोशनी का व्यापक इंतजाम किया जा रहा है.
तीन को सुलतानगंज में डीआरएम करेंगे तैयारी की समीक्षा
किसी विभाग की तैयारी पूरी नहीं
श्रावणी मेला का शुभारंभ 10 जुलाई से होने वाला है. तैयारी की बात करे तो अब तक किसी भी विभाग की तैयारी जमीनी धरातल पर पूरी नहीं हो पायी है. ऐसे में सुलतानगंज से कांवरिया पथ तक मुकम्मल सुविधा कांवरियों को मिल पाना काफी मुश्किल भरा होगा. उन्हें आनन-फानन की व्यवस्था पर ही संतोष करना होगा. बुधवार को डीएम आदेश तितरमारे ने सभी संबंधित अधिकारी को हर-हाल मे निर्धारित डेडलाईन में कार्य पूरा करने को कहा है. इस बार नगर परिषद द्वारा कांवरिया मार्ग व मेला क्षेत्र में एलइडी बल्ब से रोशनी देने की योजना थी, लेकिन तकनीकी कारणों से पूरा नहीं हो सका. नप कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि रोशनी का व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी.
संतोषजनक कार्य नहीं होने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान
छह जुलाई से कांट्रैक्ट पर होगी 24 घंटे सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें