डीडीसी ने 34 महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच बांटे प्रमाण-पत्र
Advertisement
पूर्व मुखिया ने उपायुक्त को लिखा पत्र
डीडीसी ने 34 महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच बांटे प्रमाण-पत्र साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान साहिबगंज की ओर से उद्योग भवन में 34 महिलाओं को दिये जा रहे 10 दिवसीय पापड, आचार, मसाला का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में आये उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय व जिला उद्योग केंद्र के […]
साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान साहिबगंज की ओर से उद्योग भवन में 34 महिलाओं को दिये जा रहे 10 दिवसीय पापड, आचार, मसाला का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में आये उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विंदेश्वरी महतो ने सभी महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीडीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवक, युवती को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना काफी सराहनीय है. महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर घर में बेहतर रोजगार कर स्वावलंबी बन सकती हैं.
सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिये समय पर अनेकों योजना मिलते हैं. आप सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठायें. वहीं आरसेटी के निदेशक राजीव रंजन वर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क दिया जाता है. मौके पर जिले से आये 34 महिला प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक आलम खान, राजहंश कुमार, नीरज शर्मा, शनीफ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement