विद्यापतिनगर : शराब के नशा से सराबोर दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया़ इसे लेकर दूल्हे का शोले फिल्म वाला वीरू वाला किरदार भी काम नहीं आया. कन्या पक्ष वालों ने शादी में हुए खर्च वापस किये जाने की मांग पर दूल्हा को बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में बुधवार को मोहिउद्दीननगर के भासिंगपुर गांव से बरात आयी थी. परंपरा के मुताबिक गाजे-बाजे के साथ दरवाजा लगने की रस्म पूरी की गयी़ बारी थी जयमाला की.
जयमाला मंडप पर जयमाल लिए दूल्हा-दुल्हन शोभायमान हो रहे थ़े
इससे आगे का वाकया ने शादी के उमंग को फीका कर दिया़ जयमाला हाथ में लिए दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू ने दुल्हन के होश उड़ा दिये. शराब के नशे में धुत दूल्हे की शरारत से दुल्हन के कान खड़े हो गये. आगे का जीवन उसे डराबना व भयावह दिखायी पड़ा़ दुल्हन ने जयमाला को फेंक शादी करने से इनकार कर दिया. इसे लेकर लड़का पक्ष व लड़की पक्ष के बीच तकरार बढ़ती गयी़ इस बीच बरात को खाना खिलाया जा चुका था़ मामले की गंभीरता को ले बरात जैसे तैसे वहां से भाग खड़ी हुई़ दूल्हा अपने पिता व रिश्तेदार के साथ झंझावात में फंसा था़ रिश्ते बिगड़ते देख कन्या पक्ष ने इन सबों को बंधक बना खर्च किये रुपये वापस करने की मांग पर अड़ गये. इधर, दूल्हा शादी करने की जिद पर अड़ा था. वह शोले के वीरू के किरदार में देखा गया़ कभी छत से कूद कर तो कभी रेल लाइन की तरफ भाग दौड़ कर जान देने की बात करने लगा. इस क्रम में कन्या पक्ष को दूल्हे के साथ सख्ती से पेश होना पड़ा़ रातभर बंधक बना कर रखने के बाद दोनों गांव के गणमान्य की बैठक हुई़ लड़की पक्ष के खर्च को अदा करने की सहमति पर बंधक बने दूल्हे व उसके रिश्तेदार को मुक्त किया गया.
वीरू वाला किरदार भी नहीं आया काम
खर्च लौटाये जाने को लेकर दूल्हा बना बंधक, लौटी बरात
लाल-लाल आंखें व लड़खड़ाते पांव से खुली पोल