सिमडेगा : अवैध मानव तस्करी निरोधक इकाई सिमडेगा की थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर की तत्परता से तीन बच्चियों को मानव तस्करी से बचा लिया गया. थाना कुरडेग बनगांव की दो बच्चियां अपने घर में अपने अपने माता पिता से पढ़ाई लिखाई के लिए डांट पड़ने के बाद गांव की ही फुआ के साथ दिल्ली भाग गयी.
वहां उनकी फुआ ने एक एजेंसी के माध्यम से दो अलग-अलग परिवार के यहां उन्हें गुड़गांव में काम में लगा दिया था. वहां से पुलिस उन्हें वापस ले आयी.
इसी तरह एक बच्ची थाना केरसई मुख्यालय के भण्डारटोली गांव के अपने घर से अपनी मां की डांट फटकार किये जाने पर सिमडेगा भाग कर आ गयी. बस स्टैंड में लावारिस भटकते पाये जाने पर बस एजेंटों के द्वारा थाने को सूचित किया गया. बरामद बच्ची काफी प्रयास के बाद बता पायी कि वह घर से 2000 रुपये लेकर भागी है.
तीनों बच्चियां बाल कल्याण समिति के संरक्षण में हैं. जहां उन्हें अगले वर्ष कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन होने तक रखा जायेगा.