11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेगी बीएसएनएल मोबाइल डाटा की स्पीड

दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक हजारीबाग : दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक बीपी रावत ने की. बैठक में हजारीबाग दूरसंचार जिला के अधीनस्थ हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़ व गिरिडीह में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, उसमें सुधार एवं सदस्यों के सुझाव पर चर्चा की गयी. […]

दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
हजारीबाग : दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक बीपी रावत ने की. बैठक में हजारीबाग दूरसंचार जिला के अधीनस्थ हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़ व गिरिडीह में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, उसमें सुधार एवं सदस्यों के सुझाव पर चर्चा की गयी. महाप्रबंधक ने सदस्यों को बताया कि हजारीबाग जिला के अंतर्गत आनेवाले पांच जिलों में मोबाइल टू-जी के 233 बीटीएस, थ्री-जी के 131, वाई मैक्स के 96 बीटीएस व एलडब्ल्यूइ के 72 कार्यरत हैं. आनेवाले दिनों में 361 नये एलडब्ल्यू ई प्रस्तावित है. मोबाइल डाटा की स्पीड बढ़ा कर 14.4 किया जा रहा है.
लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड की स्पीड न्यूनतम एक से बढ़ा कर अधिकतम 24 एमबीपीएस की गयी है. उन्होंने मोबाइल के क्षेत्र में उपभोक्तओं को दी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, आदित्य कुशवाहा, श्रीकांत शर्मा, रवि मोदी, अशोक गुप्ता, बबलू सिंह, सुखदेव चौधरी, रविकांत, रमेश चंद्र, सूर्यनारायण, केके सिंह, हेमंत चौधरी, मनोरंजन प्रसाद, अशोक कुमार, नीलेश कुमार समेत कई अभियंता व पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें