गुमला : सिसई प्रखंड की भदौली पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी को फोन पर धमकी मिली है. इससे पंसस का पूरा परिवार डरा हुआ है.
सुनीता ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने भदौली पंचायत के मुखिया पर फोन कर धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद डीसी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. पंसस सुनीता ने कहा कि भदौली पंचायत के पोटरो गांव में मनरेगा से हुए तालाब निर्माण में गड़बड़ी हुई है. यहां बिना तालाब बनाये सरकारी राशि की निकासी कर मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक ने बंदरबांट की है.
इसकी जांच कर बीडीओ को पंसस ने रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद सिसई बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को सरकारी राशि को नजारत में जमा करने का निर्देश दिया है, लेकिन अभी तक पैसा जमा नहीं किया गया है. पंसस सुनीता द्वारा जांच कर मामले को उजागर करने से गुस्साये मुखिया ने फोन कर धमकी दी है. इस संबंध में मुखिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. इधर, पंसस सुनीता ने कहा है कि फोन में धमकी मिलने के बाद असुरक्षित महसूस कर रही हूं.