Advertisement
पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी कृष्णा
कृष्णा की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह उसके घर से की गयी सड़क लूट, गृह डकैती, अपहरण जैसे कई मामलों में नामजद आरोपी है कृष्णा छतरपुर,पलामू : कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग से की गयी है. अपराधी कृष्णा सिंह छतरपुर व विश्रामपुर इलाके के […]
कृष्णा की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह उसके घर से की गयी
सड़क लूट, गृह डकैती, अपहरण जैसे कई मामलों में नामजद आरोपी है कृष्णा
छतरपुर,पलामू : कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग से की गयी है. अपराधी कृष्णा सिंह छतरपुर व विश्रामपुर इलाके के लिए आतंक का पर्याय बन चुका था.
पुलिस को पिछले कई वर्षों से उसकी तलाश थी. बुधवार को छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कृष्णा की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह उसके घर से की गयी है. अपराधी कृष्णा सड़क लूट, गृह डकैती, अपहरण जैसे कई मामलों में नामजद आरोपी है. पुलिस के समक्ष उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि 2014 में 22 जून को उसने ही तेलाड़ी मोड़ पर यात्री वाहनों से लूटपाट की थी. जबकि 2015 में कृष्णा गिरोह के सदस्यों ने ही हुटुकदाग गांव के मुकेश कुमार पाठक का अपहरण किया था.
इसके अलावा चौखड़ा गांव में एक साथ में पांच घरों में डकैती की घटना को भी अंजाम कृष्णा गिरोह के सदस्यों ने ही दिया था. पुलिस कृष्णा की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, नौडीहा थाना प्रभारी दयानंद साह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement