मोहम्मदगंज,पलामू : औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने उतरी कोयल नहर में अब तक पानी नहीं छोडे जाने को लेकर मोहम्मदगंज भीम बराज की स्थिति का जायजा लिया . उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को भीम बराज पहुंच कर कार्यपालक अभियंता हरिद्वार प्रसाद व सहायक अभियंता सुभाष सिंह से बातचीत की. दो से तीन दिनों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया. साथ-साथ बराज खुले फाटक को बंद करने का निर्देश दिया.
कहा कि एक सप्ताह आद्रा नक्षत्र बीत जाने के बाद भी पानी का नहीं छोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव धनंजय कुमार तिवारी ,अवध बिहारी सिंह, कमरान खान , अवधेश सिंह, राधा मोहन सिंह, शिवपूजन सिंह,श्यामबिहारी सिंह, सुरेंद्र सिंह, निलम पांडेय , रामाकांत पांडेय, शैलू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.