सीइओ संजय कुमार सिंह ने सब्जी मंडी विक्रेता संघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया. संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार साह, उपाध्यक्ष अनिल राउत व सचिव मो महफूज ने सीइओ से बात कर उन्हें चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.
उनकी मांगों को सुनने के बाद तत्काल प्रभाव से टेंडर को रोक दिया गया. जिसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली. विरोध जताने वालों में पिंटू कुमार, सुमन भगत, काशी राउत, मंटू भगत, प्रकाश कुमार, आशिक, महफूज, बालदेव कुमार, कुंदन कुमार, बउआ, साहेब, पप्पू आदि थे.