13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 करोड़ रुपये से सुधरेगी स्मार्ट

सिटी की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शहर में बनेंगे 90 एमएलडी के दो इंटक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भागलपुर : शहर में आने वाले समय में गरमी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार नहीं मचेगा. सरकार ने जलापूर्ति योजना के तहत बरारी वाटर वर्क्स के समीप लगभग तीन सौ करोड़ करोड़ रुपये की लागत […]

सिटी की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था

शहर में बनेंगे 90 एमएलडी के दो इंटक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
भागलपुर : शहर में आने वाले समय में गरमी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार नहीं मचेगा. सरकार ने जलापूर्ति योजना के तहत बरारी वाटर वर्क्स के समीप लगभग तीन सौ करोड़ करोड़ रुपये की लागत से 90 एमएलडी का दो इंटकवेल का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इस इंटकवेल के निर्माण का जिम्मा सरकार की ही एजेंसी बुडको को दिया गया है. इस योजना के तहत दोनों इंटक वेल में पानी एकत्र करने की इतनी अधिक क्षमता होगी कि शहर में लोगों को पानी की कमी नहीं होगी. अभी जो दो इंटक वेल चल रहा है, उसकी क्षमता 17 एमएलडी है. 2018 से इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. बुडको ही इस योजना पर काम करेगी.
शहर में बनेंगे…
इसके अलावा इंटक वेल में आने वाले पानी का ट्रीटमेंट कर साफ करने के लिए बरारी वाटर वर्क्स परिसर में बने ट्रीटमेंट प्लांट के समीप ही एक आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण होगा.
30 साल के जनसंख्या के हिसाब से बनी है यह योजना :
दो नये इंटक वेल के निर्माण की योजना शहर की अगले 30 साल में शहर की होने वाली आबादी को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है. आने वाले समय में शहर में पानी की जरूरत और खपत बढ़ेगी. इसको पूरा करने में वर्तमान इंटक वेल नाकाफी साबित होगा, क्योंकि वर्तमान इंटक वेल की क्षमता मात्र 17 एमएलडी की है. इससे गरमी के दिनों में जलापूर्ति में परेशानी आती है. 90 एमएलडी के इंटक वेल के निर्माण से पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
शहर में बनने वाले 19 जल मीनार में जायेगा इंटकवेल का पानी :
जलापूर्ति योजना के तहत शहर में बननेवाले 19 नये जल मीनार में नये इंटक वेल का पानी जायेगा. इन जलमीनार से शहर केे सभी पाइपलाइन में पानी की आपूर्ति की जायेगी. अभी शहर को वाटर वर्क्स से मात्र 38 लाख गैलन पानी की आपूर्ति होती है. जबकि, शहर को हर दिन सौ लाख गैलन पानी चाहिए.
सरकारी एजेंसी बुडको करेगी योजना पर काम
30 साल में होनेवाली शहर की आबादी को ध्यान में रख कर बनी योजना
45 एमएलडी होगी प्रत्येक इंटक वेल की क्षमता
17 एमएलडी है बरारी वाटर वर्क्स स्थित वर्तमान इंटक वेल की क्षमता
बरारी वाटर वर्क्स के वर्तमान इंटक वेल के समीप ही 90 एमएलडी क्षमता वाले दो इंटक वेल का निर्माण होगा. प्रत्येक इंटक वेल की क्षमता 45 एलएलडी होगी. वाटर वर्क्स परिसर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में एक और ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. यह योजना लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की है. इस योजना को अगले 30 साल की शहर की जनसंख्या के हिसाब से तैयार किया गया है. अगले साल इस योजना को लेकर काम शुरू हो जायेगा.
विजय शर्मा, कार्यपालक अभियंता, बुडको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें