कस्तूरबा की इंटर पास छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित
Advertisement
जीवन में आगे बढ़ने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी : डीसी
कस्तूरबा की इंटर पास छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित चाईबासा : जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने इस साल इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटरमीडिएट के बाद भी इन छात्राओं की पढ़ना रुकना नहीं चाहिए. इंटरमीडिएट के बाद स्नातक की पढ़ाई बहुत जरूरी है. इंटरमीडिएट पास सभी छात्राएं स्नातक करें. इसमें […]
चाईबासा : जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने इस साल इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटरमीडिएट के बाद भी इन छात्राओं की पढ़ना रुकना नहीं चाहिए. इंटरमीडिएट के बाद स्नातक की पढ़ाई बहुत जरूरी है. इंटरमीडिएट पास सभी छात्राएं स्नातक करें. इसमें सरकार पूरी तरह से छात्राओं को मदद करेगी. उक्त बातें सिंहभूम सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को मांगीलाल रूंगटा हाई स्कूल में कही. इंटरमीडिएट पास कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 12वीं पास कर छात्राएं घर में ना बैठें.
कार्यशाला में नहीं आने वाले विधायकों पर सांसद ने किया कटाक्ष: कार्यशाला में जिले के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन, विधायक सांसद के संबोधन के वक्त तक नहीं आये थे. इस पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि विधायकों को भी बुलाया गया था. लेकिन, विधायक नहीं आयें. कटाक्ष की मुद्रा में सांसद ने कहा कि इस पर बस वह इतना ही कहेंगे कि अच्छे कार्य का सपोर्ट करना चाहिए.
साइंस सेंटर का सांसद व डीसी ने किया निरीक्षण: कार्यक्रम से पूर्व सांसद व डीसी ने छात्राओं की ओर से प्रदर्शित साइंस सेंटर का उदघाटन व निरीक्षण किया. कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोपनो, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शैलबाला दास, डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल आदि ने संबोधित कियया. मौके पर उप विकास आयुक्त सीपी कश्यन, एडीपीओ अमित कुमार मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement