समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र के विभिन्न फीडरों में तार टूटकर गिरने की घटना अब आम हो चुकी है. इस समस्या को दूर करने की पहल विद्युत कंपनी के द्वारा नाकाफी साबित हो रही है. टाउन थ्री फीडर के उपभोक्ताओं की नींद जब बुधवार को अहले सुबह उमस भरी गरमी से खुली, तो बिजली गुल देखकर आक्रोशित हो उठे. मोहनपुर पावर सब स्टेशन से संपर्क साध बिजली गुल होने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में जुटे रहे. हरबार की तरह इस बार भी कार्यरत ऑपरेटर ने तार टूटकर गिर जाने की बात बतायी. करीब तीन घंटे के बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो उपभोक्ताओं की समस्या दूर हुई.
लेकिन, ट्रांसफॉर्मर पर से फ्यूज उड़ने की शिकायत मिलने लगी. टाउन थ्री फीडर के सोनवर्षा क्षेत्र में तार टूटकर गिरने की बात बतायी गयी. जानकारी के अनुसार, पक्षी के 11 हजार एचटी तार के संपर्क में आ जाने के कारण टूटकर गिरा था. बता दें कि मंगलवार को भी टाउन टू क्षेत्र के काशीपुर एरिया में तार टूटकर गिरने के कारण घंटों आपूर्ति बाधित रही थी.
शिकायत के बावजूद देर से बनती है फ्यूज कॉल : एसडीओ शहरी कार्यालय परिसर में बने फ्यूज कॉल में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी कॉल ससमय नहीं बनाया जाता है. जानकारी के अनुसार, गुदरी बाजार क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने फ्यूज कॉल सेंटर पर शिकायत दोपहर में दर्ज करायी, लेकिन उसकी शिकायत को शाम में दूर किया गया. टुनटुनियां गुमटी स्थित ट्रांसफॉर्मर का एचटी फ्यूज उड़ने की भी शिकायत दर्ज करायी गयी. लेकिन, घंटे भर के बाद बनाया गया. इस संबंध में पूछने पर टाउन वन के जेइ शल्यानंद साहू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होने की बात कहते हुए जल्द शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया. एसडीओ शहरी को इसकी शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान हो सका.
ब्रेक डाउन की उत्पन्न हो रही समस्या, उपभोक्ता परेशान
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने कहा कि शत प्रतिशत मीटर रीडिंग सभी फीडरों की हो. साथ ही जले मीटर को बदलते हुए नया मीटर का अपडेट रिपोर्ट भेजा जाये. एमडी ने सभी अभियंताओं को विद्युत विपत्र में आये त्रुटि को दूर कर उपभोक्ताओं को ससमय विपत्र दे. इस क्रम में विद्युत अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश, एसडीओ शहरी एमके शर्मा, एसडीओ ग्रामीण आदि उपस्थित थे.