9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनश्यामपुर पीएचसी में पदस्थापित डाॅक्टर ने दी थी सुपारी

मधेपुर के विनोद मंडल हत्याकांड का खुलासा वीरपुर गांव में की गयी थी हत्या चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार महिला से विनोद का था अवैध संबंध शव िमलने के पांचवें दिन हुआ खुलासा मधेपुर : मधेपुर बाजार निवासी विनोद मंडल के हत्याकांड का खुलासा शव मिलने के पांचवें दिन पुलिस ने किया है़ […]

मधेपुर के विनोद मंडल हत्याकांड का खुलासा

वीरपुर गांव में की गयी थी हत्या
चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला से विनोद का था अवैध संबंध
शव िमलने के पांचवें दिन हुआ खुलासा
मधेपुर : मधेपुर बाजार निवासी विनोद मंडल के हत्याकांड का खुलासा शव मिलने के पांचवें दिन पुलिस ने किया है़ झंझारपुर के एएसपी निधि रानी ने बुधवार को मधेपुर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस हत्याकांड की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विनोद की हत्या जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई. विनोद मंडल के जमीन संबंधी विवाद डा. विनोद कुमार झा के साथ चल रहा था़ इसी विवाद में विनोद मंडल की हत्या कर दी गयी है. इसमें एक महिला के साथ कथित तौर पर विनोद के अवैध संबंध का भी सहारा लिया गया.
डॉक्टर ने दी थी सुपारी
एएसपी निधि रानी ने बताया है कि विनोद मंडल की हत्या कराने के लिए मधेपुर निवासी व दरभंगा जिले के घनश्यामपुर पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डा. विनोद कुमार झा ने वीरपुर गांव निवासी सोहन चौपाल को पांच लाख की सुपारी दी थी़ सोहन चौपाल ने इस हत्या के लिए अपनी ममेरी बहन शारदा देवी को एक लाख रुपये में सहयोग करने के लिये तैयार किया था़
चार लोग गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल शारदा देवी, टुनटुन राम, रामा चौपाल, लक्ष्मण चौपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इस हत्या कांड में शामिल लखनौर थाना क्षेत्र के मूल निवासी व दरभंगा जिले के घनश्यामपुर पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डा. विनोद कुमार झा, वीरपुर गांव निवासी संतोष यादव, सोहन चौपाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोहन चौपाल इससे पूर्व भी एक हत्याकांड में जेल जा चुका है़.
विदित हो कि 23 जून को शव मिलने के बाद मृतक के भाई देवनारायण मंडल ने भेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ जिसमें बाथ गांव निवासी बैद्यनाथ ठाकुर उर्फ छेदी ठाकुर तथा मधेपुर बाजार निवासी प्रमोद झा को नामजद किया था़ जिसमें पुलिस बैद्यनाथ ठाकुर उर्फ छेदी ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़
एएसपी ने यह भी बताया कि चिकित्सक डा. विनोद कुमार झा की गिरफ्तारी के बाद और भी कुछ नया खुलासा हो सकता है़ एएसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन मे भेजा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआइ बी एन पासवान, मधेपुर के थानाध्यक्ष
रामाशीष कामती,एस आई अभिमन्यू शर्मा, एएसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, टेक्निकल सेल के मधुसूदन पासवान का अहम याेगदान है. प्रेस वार्ता के दौरान फुलपरास के डीएसपी
उमेश्वर चौधरी, थानाध्यक्ष
रामाशीष कामती, थानाध्यक्ष संजय कुमार थे़
शारदा का था विनोद के घर आना जाना
एएसपी ने बताया कि शारदा देवी के साथ विनोद मंडल का कथित तौर पर अवैध संबंध था़ जिस कारण शारदा के घर पर उनका आना जाना लगा रहता था. इस बात का फायदा इस हत्या के लिये उठाया गया. शारदा देवी ने 19 जून की शाम को फोन कर विनोद मंडल को अपने घर पर बुलाया तथा मवेशी दिखाने के बहाने उसे अपने मवेशी घर में ले गयी.
जहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया़ हत्या के पश्चात उनके शव को पुआल में छुपाकर रख दिया़ शव में गंध आने के भय से एक दो दिन बाद उसे बहेड़ा एवं कमलपुर गांव के बीच बघार में फेंक दिया़ एएसपी ने बताया कि इस हत्या में कमलपुर गांव निवासी टुनटुन राम वीरपुर गांव निवासी शारदा देवी, संतोष यादव, सोहन चौपाल उनका पुत्र रामा चौपाल एवं लक्ष्मण चौपाल शामिल था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें