13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत सबसे बड़ा धर्म

ईद िमलन समारोह. गंगा-यमुनी तहजीब है काबिले तारीफ मजहब कुछ भी हो इनसान को इनसान से मोहब्बत करनी चाहिए : मास्टर मुजािहद आलम किशनगंज : ईद का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद नागरिक एकता मंच किशनगंज के सौजन्य से शहर के फल चौंक स्थित इमामबाड़ा परिसर में ईद मिलन […]

ईद िमलन समारोह. गंगा-यमुनी तहजीब है काबिले तारीफ

मजहब कुछ भी हो इनसान को इनसान से मोहब्बत करनी चाहिए : मास्टर मुजािहद आलम
किशनगंज : ईद का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद नागरिक एकता मंच किशनगंज के सौजन्य से शहर के फल चौंक स्थित इमामबाड़ा परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देर रात बाहर से आये कलाकारों द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया. मालूम हो कि शहर में एकता, भाईचारा, सद्भाव कायम रखने के लिए नागरिक एकता मंच किशनगंज का गठन किया गया था और इसमें सभी समुदाय के लोगों को शामिल किया गया था. ईद मिलन समारोह में बोलते हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह जिला गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है
और इसे कायम रखने के लिए हम सभी को मिलजुल कर लगातार प्रयासरत रहना होगा. इस मौके पर विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आपसी जन सहयोग से बड़े-बड़े त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होते हैं. इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ता है. वहीं जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि जैसी हिंदू-मुस्लिम एकता किशनगंज में देखने को मिली ऐसी एकता का भाव बहुत कम देखने को मिलता है. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जो एकता मौजूदा समय में कायम हैं उसे भविष्य में भी कायम रखना है. जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि मजहब कुछ भी हो इनसान को इनसान से मोहब्बत करनी चाहिए. वैसे इनसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. जदयू विधायक नौशाद आलम ने कहा कि इनसान को इनसान के काम आना चाहिए. दुआ से इनसान की तकदीर बदल जाती है. उन्होंने सभी बंदों को प्यार के साथ रहने की सीख दी. इस अवसर पर विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक डाॅ जावेद आजाद, विधायक नौशाद आलम, जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा, नगर परिषद अध्यक्ष जानकी देवी, नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मनोज कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव मिक्की साह झामुमो नेता त्रिलोक चंद जैन, वार्ड आयुक्त मो अब्दुल्ला, वार्ड आयुक्त विजय कुमार, युवा कांग्रेस नेता सरफराज खान, वरीय कांग्रेसी नेता अरूण कुमार, जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, अनवार युसूफ सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें