पिपरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के पथुआ गांव के बिचला टोला में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने जा रहे एक पांच वर्षीय बालक बुधवार को लापता हो गया. पथुआ गांव के अजय रजक का पुत्र सोनू कुमार (05) घर से सुबह आठ बजे बैग लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था. उसी के बाद से उसका कहीं पता नहीं चल पाया है.
सोनू के चाचा दीपक ने बताया कि सोनू की खोजबीन आसपास के क्षेत्रों में की गयी, लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि लापता होने की सूचना स्थानीय थाने में दे दी है. गांववालों के अनुसार सुबह के वक्त स्कूल के पास से एक बोलेरो गुजरी थी, लोगों को आशंका है कि बच्चे का