आदेश. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीइओ से मांगा जवाब
Advertisement
शिक्षा विशारद डिग्रीधारी शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
आदेश. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीइओ से मांगा जवाब 1994 में बहाल इलाहाबाद के शिक्षा विशारद डिग्रीधारी शिक्षकों पर एक बार फिर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. बीते 15 जून को सुनवाई के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीइओ को कार्रवाई के लिये 17 अगस्त तक की समय सीमा मुकर्रर […]
1994 में बहाल इलाहाबाद के शिक्षा विशारद डिग्रीधारी शिक्षकों पर एक बार फिर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. बीते 15 जून को सुनवाई के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीइओ को कार्रवाई के लिये 17 अगस्त तक की समय सीमा मुकर्रर कर दी है.
खगड़िया : इलाहाबाद के शिक्षा विशारद की डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर एक बार फिर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. बिहार सरकार ने इस डिग्री को अमान्य करार दिया है लेकिन जिले में शिक्षा माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत से 1994 में इसी डिग्रीधारी 20 लोगों को शिक्षक पद पर बहाल कर लिया गया. बाद में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से लेकर कार्मिक विभाग तक ने शिक्षा विशारद की डिग्री को अमान्य करार देते हुए सभी जिले के डीइओ को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी थी.
लेकिन खगड़िया में इस डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों पर कार्रवाई की बजाय अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बना दिया. हालांकि 1994 में शिक्षा विशारद की डिग्र्री पर बहाल हुए 20 में से एक शिक्षक की मौत तक हो चुकी है. लेकिन शिक्षा विभा अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है.
इधर, एक बार फिर आरटीआइ कार्यकर्ता दीपक कुमार अकेला ने पूरे मामले में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि जब शिक्षा विशारद की डिग्री अगर अमान्य है तो इस डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई कर आगामी 17 अगस्त तक प्रतिवेदन समर्पित करें. इसके बाद शिक्षा विशारद डिग्रीधारी शिक्षकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.
पूरे प्रकरण के अहम बिंदु
बिहार सरकार शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव के ज्ञापांक 1948 दिनांक 20.11.08 व ज्ञापांक 996 दिनांक 05.08.10 के अनुसार ‘शिक्षा विशारद’ की डिग्री अमान्य है. कार्मिक विभाग बिहार पटना, के पत्रांक 2062 दिनांक 29.07.06 के अनुसार शिक्षा विशारद की डिग्री अमान्य है. अमित कुमार, प्राथमिक शिक्षा बिहार, के पत्रांक 1125 दिनांक 03.11.11 के अनुसार शिक्षा विशारद की डिग्री अमान्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, खगड़िया के पत्रांक 261 गोपनीय शाखा दिनांक 17.05.13 के अनुसार जिले में 20 शिक्षक शिक्षा विशारद की डिग्री पर कार्यरत हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया के पत्रांक 261 गोपनीय शाखा दिनांक 27.05.16 के अनुसार शिक्षा विशारद डिग्रीधारी शिक्षक को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement