17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली थानाध्यक्ष के वेतन पर लगायी रोक

न्यायालय के आदेश के बावजूद उपलब्ध नहीं करायी केस डायरी मुंगेर : मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश पंचम त्रिभुवन नाथ ने कोतवाली थाना कांड संख्या 337/13 के मामले में न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक केस डायरी उपलब्ध नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को कोतवाली थानाध्यक्ष के वेतन पर […]

न्यायालय के आदेश के बावजूद उपलब्ध नहीं करायी केस डायरी

मुंगेर : मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश पंचम त्रिभुवन नाथ ने कोतवाली थाना कांड संख्या 337/13 के मामले में न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक केस डायरी उपलब्ध नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को कोतवाली थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगा दी. इस संदर्भ में न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सूचना देते हुए कार्रवाई के आदेश दिये है.
बताया जाता है कि कोतवाली थाना कांड संख्या 337/13 के नामजद अभियुक्त रितेश कुमार राजा ने न्यायालय में अपनी अग्रिम जमानत याचिका 17 मार्च 2017 को दायर की थी. इस मामले में न्यायालय द्वारा 20 मार्च 2017 को कांड से संबंधित केस डायरी की मांग की गयी. लेकिन तीन माह बाद भी कोतवाली थाना पुलिस अब तक केस डायरी न्यायालय को उपलब्ध नहीं करायी है. जबकि इस दौरान कई बार न्यायालय ने केश डायरी उपलब्ध कराने के आदेश दिये.
न्यायाधीश ने आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगा दी. विदित हो कि रितेश कुमार मुंगेर शहर के माधोपुर कुशवाहा टोला का रहने वाला है और सुमित कुमार उर्फ गुड्डू के हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है. पुलिस पिछले चार साल में इस अभियुक्त को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें