कार्यक्रम. बराज से जहानाबाद, नालंदा व गया िजले के बड़े भू-भाग को पटवन के िलए मिलेगा पानी
Advertisement
सीएम आज करेंगे उदेरा स्थान बराज का उद्घाटन
कार्यक्रम. बराज से जहानाबाद, नालंदा व गया िजले के बड़े भू-भाग को पटवन के िलए मिलेगा पानी डीएम ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश कहा, प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहें जहानाबाद (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मखदुमपुर प्रखंड के उदेरा स्थान में फल्गु नदी पर बने बराज का उद्घाटन […]
डीएम ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश
कहा, प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहें
जहानाबाद (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मखदुमपुर प्रखंड के उदेरा स्थान में फल्गु नदी पर बने बराज का उद्घाटन करेंगे. इस बराज के निर्माण कार्य पूरा होने से जहानाबाद के साथ ही नालंदा तथा गया जिले का एक बड़ा भू-भाग सिंचित होगा तथा बड़ी संख्या में किसान इससे लाभान्वित होंगे. करीब 636 करोड़ की लागत से बने इस बराज से कई ब्रांच नहर निकले हैं, जो खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बराज निर्माण स्थल के समीप ही सभा स्थल तथा हेलीपैड बनाया गया है, जहां से मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन बुधवार को पूरा दिन जुटा रहा.
वहीं, शाम चार बजे डीएम मनोज कुमार सिंह व एसपी आदित्य कुमार ने सीएम के कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. सभा स्थल पर ही डीएम ने दंडाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वे ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहें, ताकि सभा में आनेवाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम ने सिविल सर्जन को आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम की तैनाती करने तथा मुख्यमंत्री के लिए आवश्यकतानुसार ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है. वहीं, अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. एसपी ने पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखने तथा किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उससे बलपूर्वक निबटने का निर्देश दिया है.
सज-संवर कर तैयार है उदेरा स्थान बराज :मखदुमपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उदेरा स्थान बराज बदला-बदला सा दिख रहा है. बराज को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सैकड़ों मजदूरों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर बराज को सजाने-संवारने का काम किया. डेंटिंग-पेंटिंग, साफ-सफाई के साथ ही आने-जाने वाले रास्तों को चकाचक किया गया है, ताकि मुख्यमंत्री को कहीं भी कोई कमी न दिखे. बराज के ऊपर बने रास्ते की मरम्मत करायी गयी है.
सभा स्थल से लेकर उद्घाटन स्थल तक धूल न उड़े, इसके लिए बोरी में मिट्टी रख कर उसे ढका गया है. वहीं, अग्निशमन वाहन द्वारा पूरे इलाके में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. बराज दूर से ही चकाचक दिख रहा है.
मुख्यमंत्री के आगमन में जुटा महागठबंधन :मखदुमपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर महागठबंधन के कार्यकताओं ने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. राजद व जदयू के नेताओं ने विशुनगंज, नवाबगंज, धराउत, ओदान बिगहा, प्रभात नगर, महादेव बिगहा, जमनगंज समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चला लोगों को सभा में आने का न्योता दिया. पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश चंद्रवंशी, प्रेम कुमार पप्पू, संजू कोहली, कौशलेंद्र कुमार, राजद मीडिया प्रभारी पप्पू यादव, रामाशीष यादव, विनोद यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
जनसंपर्क कर दी जा रही सीएम के आगमन की जानकारी :जहानाबाद. जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष राजू सिंह की देखरेख में सघन जनसंपर्क अभियान चला लोगों को सभा में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि उदेरा स्थान बराज का उद्घाटन से किसानों में काफी खुशी है. बराज निर्माण से नालांदा व जहानाबाद के खेतों को पटवन करने में सुविधा होगी. बुधवार को गोडीहा, वनवरिया, सलेमपुर, इब्राहिमपुर, विशुनगंज सहित दर्जनों गांव में प्रचार-प्रसार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement