24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्राणी मुखर्जी को जेल के अंदर मिली यौन हमले की धमकी, पिटाई का लगाया आरोप

मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि जब कैदियों ने एक कैदी की मौत का विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उनकी पिटाई की. हाल ही में इंद्राणी पर महिला जेल में दूसरी कैदियों के साथ मिलकर हंगामा करने का […]

मुंबई : शीना बोरा हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि जब कैदियों ने एक कैदी की मौत का विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उनकी पिटाई की. हाल ही में इंद्राणी पर महिला जेल में दूसरी कैदियों के साथ मिलकर हंगामा करने का आरोप था. इंद्राणी की याचिका पर संज्ञान लेते हुये शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह उसके सामने इंद्राणी को पेश करें.

उनकी वकील गुंजन मंगला ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि जब वह इंद्राणी से मिलने गयी थीं तब उन्होंने बताया कि एक महिला कैदी की मौत के बाद जेल अधिकारियों ने उनकी पिटाई की थी. वकील ने अपनी याचिका में दावा किया, ‘ ‘उन्होंने मुझे अपने हाथ, पैर और सिर पर खरोंच और चोट के निशान दिखाये. ‘ ‘ गुंजन ने कहा कि इंद्राणी ने उन्हें बताया कि जेल अधिकारी और अधीक्षक उनसे गाली गलौज भी करते हैं और जेल में मौत के खिलाफ विरोध करने पर उन्हें यौन हमले की धमकी भी दी गयी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को महिला कैदी मंजू गोविंद शेट्टी की मौत के बाद शनिवार को नाराज कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ महिला कैदी इस दौरान जेल की छत पर चढ़ गयीं तो कुछ अन्य ने अपना गुस्सा जताने के लिये परिसर के अंदर अखबार और दूसरे दस्तावेजों में आग लगा दी.

बाद में नागपाडा पुलिस ने इंद्राणी समेत बायकुला जेल की करीब 200 कैदियों के खिलाफ दंगा करने, अवैध रुप से इकट्ठा होने, लोक सेवकों पर हमला करने और भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

गुंजन ने कहा कि इंद्राणी ने उनसे अनुरोध किया था कि अदालत के संज्ञान में यह घटना लेकर आयें और जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिये उनकी पेशी के लिये कहे. जेल विभाग के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि इंद्राणी ने कैदियों को खाना छोड़ने को कहकर ‘ ‘उकसाया ‘ ‘ और जब जेल के कर्मचारियों ने उन्हें प्रदर्शन करने और एक जगह जुटने से रोका तो उनसे ‘ ‘अपने बच्चों को कवच के तौर पर इस्तेमाल ‘ ‘ करने को कहा.

इंद्राणी मुखर्जी पर लगा जेल में दंगा भड़काने का आरोप, मामला दर्ज

इस बीच पुलिस ने कहा कि मंजू, जिसकी मौत के बाद जेल में कैदी उग्र हुये थे, को कथित तौर पर प्रताडति किया गया था और उसके निजी अंगों में छड़ी डाली गयी थी. पुलिस उपायुक्त (जोन-3) अखिलेश सिंह ने बताया, ‘ ‘यह आरोप जेल कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर का हिस्सा हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. ‘ ‘ मामले की जांच कर रही नागपाडा पुलिस ने जेल अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ ‘हम इस मामले में प्रत्यक्षदशियों और अन्य कैदियों से सूचना एकत्र कर रहे हैं. ‘ ‘ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) भूषणकुमार उपाध्याय ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुये कहा, ‘ ‘पुलिस ने जेल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है. ‘ ‘ इस मामले में 6 जेल कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें