9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी देवघर में शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया

बोकारो. बीआइटी देवघर में इंजीनियरिंग में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेइइ मेंस 2017 की मेधा सूची और प्राप्त अंक के आधार पर आवेदक बीआइटी देवघर में झारखंड कोटा और अखिल भारतीय कोटा के तहत आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि पांच जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. इस […]

बोकारो. बीआइटी देवघर में इंजीनियरिंग में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेइइ मेंस 2017 की मेधा सूची और प्राप्त अंक के आधार पर आवेदक बीआइटी देवघर में झारखंड कोटा और अखिल भारतीय कोटा के तहत आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि पांच जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. इस संस्थान में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल व प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में झारखंड कोटे के तहत 135 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. वहीं अखिल भारतीय स्तर पर भी इतनी ही सीटें भरी जायेंगी. आवेदकों को जेइइ मेन की रैंकिंग और अपने मूल दस्तावेजों के आधार पर तय शुल्क के साथ आवेदन करना होगा.
आवेदकों को शुल्क में मिल सकती है शत-प्रतिशत की छूट : बीआइटी देवघर में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दिये जाने का भी प्रावधान किया.
गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को 10वीं में 9-10 सीजीपीए, अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 7.0 से 7.5 सीजीपीए के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने की पात्रता रखी गयी है. इसके अलावा सामान्य कोटि के छात्रों को शत प्रतिशत शुल्क में छूट का लाभ लेने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर एक से एक हजार तक की रैंकिंग जेइइ मेन में लाना जरूरी किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए यह रैंकिंग एक से लेकर 25 हजार तक तय की गयी है. 75
प्रतिशत शुल्क में छूट के लिए सामान्य जाति के लिए 1001 से लेकर 25 सौ की रैंकिंग जरूरी की गयी है. एसटी, एससी के लिए यह रैंकिंग 25001 से लेकर 40 हजार तय की गया है. 50 प्रतिशत तक शुल्क में छूट के लिए सामान्य जाति के लिए अखिल भारतीय रैंकिंग में 2501 से 4000 और एसटी, एससी के लिए 40001 से 60000 तय किया गया है.
तय शुल्क व दस्तावेजों के साथ करें आवेदन
बीआइटी देवघर में नामांकन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 सौ रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 15 सौ रुपये है. आवेदकों को आवेदन के साथ 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जेइइ मेंस-2017 का एडमिट कार्ड, जेइइ मेंस-2017 का स्कोर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व स्कूल त्याग प्रमाण पत्र की प्रति देना जरूरी है. झारखंड कोटे के तहत आवेदन देनेवालों को झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के दस्तावेज देने होंगे. आवेदकों को प्रारंभिक शुल्क के अंतर्गत 1,14,500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा. सभी आवेदकों को इंजीनियरिंग की सीटों के आधार पर पांच-पांच प्राथमिकताएं भी देने को कहा गया है. बीआइटी देवघर में पढ़ने के लिए आवेदकों के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है. अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए कुल प्राप्तांक में पांच प्रतिशत तक की रियायत भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें