बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा दिये कई निर्देश
गिरिडीह : सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने मंगलवार को बैठक कर प्रखंड मुख्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनसेवक व पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर भवन का डीपीसी तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर भवन का डीपीसी तैयार नहीं हुआ तो संबंधित पंचायत सचिव व जनसेवक के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने इंदिरा आवास योजना की भी समीक्षा की.
उन्होंने पाया कि अब तक 796 इंदिरा आवास लंबित है. उक्त इंदिरा आवास वर्ष 2010-11 से लेकर अब तक आवंटित किया गया था. उन्होंने 31 जुलाई तक सभी इंदिरा आवास को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत डीबीटी करने का निर्देश दिया. प्रदर्शन खराब रहने वाले रोजगार सेवकों को तीन दिन की मोहलत भी दी गयी. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक दिन एक सौ मानव दिवस दिखना चाहिए. लगातार दो सप्ताह की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि संबंधित पंचायत में मानव दिवस लक्ष्य के अनुरूप कम है तो संबंधित रोजगार सेवक की संविदा समाप्त करने की अनुशंसा की जायेगी.
उन्होंने जॉब कार्ड का सत्यापन करने तथा संयुक्त खाता को एकल खाता में बदलने का भी निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड में 800 प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे हैं. सभी आवास में शौचालय मनरेगा के फंड से बनाये जायेंगे और 31 जुलाई तक यह काम पूरा कर लिया जायेगा. सभी जेइ व एइ को समय पर मापी पुस्तिका भरने तथा दस जुलाई तक लंबित मजदूरी भुगतान करते हुए डोभा निर्माण कार्य को पूरा करने की भी बात कही. मौके पर बीपीओ दीपक कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार, मनमीत कुमार, संजय कुमार, आनंद दास आदि मौजूद थे.